Bigg Boss 18 : अविनाश को ईशा ने दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा- खुश हूं तू मुझे मिला और मैं तुझसे...
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की जोड़ी को बिग बॉस 18 में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं, लेकिन दोनों का बॉन्ड देखकर लोगों को लगता है कि दोनों दोस्त से ज्यादा हैं।
बिग बॉस 18 जबसे शुरू हुआ है तबसे अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का क्लोज बॉन्ड बना हुआ है। शो में दोनों का करीब बॉन्ड देखकर दर्शकों को लगता है कि दोनों शायद एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन दोनों ने अब तक दोनों को दोस्त ही बताया है। वहीं अब दोनों के बीच एक मोमेंट दिखा जो दर्शकों को काफी पसंद आया। ईशा ने अविनाश को उनके बर्थडे पर स्पेशल गिफ्ट दिया।
ईशा ने दिया अविनाश को गिफ्ट
दरअसल, बीते एपिसोड में अविनाश का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है। ईशा फिर अविनाश के पास जाती हैं और उन्हें अपनी जैकेट देती हैं। वह बोलती हैं, मैं इमोशनली कनेक्ट हूं, लेकिन इस घर में जो मुझे घर जैसा लगता है वो तुम हो। मुझे पता है मटेरियलिस्टिक चीजें हैं, लेकिन दोस्ती तेरे से हमेशा है।
ईशा का अविनाश को मैसेज
इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और ईशा फिर कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं और बिग बॉस की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी कि मुझे तू मिला। ईशा फिर बताती हैं कि क्यों उन्होंने अविनाश को जैकेट दिया। ईशा कहती हैं कि वह चाहती हैं कि ये जैकेट उन्हें वॉर्म रखे पॉजिटिविटी से और ऐसा लगेगा जैसे मैंने तुम्हें हग किया हुआ है।
बता दें कि इससे पहले ही नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश जब विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हैं तो सब हैरान हो जाते हैं। वह ईशा तक को कह देते हैं कि तू अगर मेरे लिए प्रॉब्लेमैटिक हुई तो मैं तुझे भी नहीं छोड़ने वाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।