Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Singh questions Chahat Pandey character as she romantically links her with Arfeen Khan

अरफीन के साथ बैठी थीं चाहत पांडे, देख दंग रह गईं ईशा, बोलीं- OMG ये क्या रोमांटिक सीन चल रहा है

  • ‘बिग बॉस 18’ की ईशा सिंह ने चाहत पांडे के कैरेक्टर पर उंगली उठाई। वहीं एलिस ने अविनाश से पूछा कि क्या चाहत उनके साथ भी टीवी सीरियल के सेट पर ऐसे ही करीब आने की कोशिश करती थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे के कैरेक्टर पर उंगली उठाई। दरअसल, चाहत, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं और बाते कर रही थीं। जब पूल एरिया के पास बैठी ईशा की नजर चाहत पर पड़ी तब वह दंग रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि चाहत अपना सिर अरफीन के कंधे पर रखकर उनसे बातें कर रही थीं।

OMG क्या चल रहा है ये- ईशा

ईशा ने एलिस और अविनाश को चाहत की हरकत के बारे में बताया। ईशा ने कहा, “चाहत और अरफीन जी को देखो…जल्दी…OMG क्या चल रहा है ये.. OMG तुम्हें समझ आ रहा है कि वह क्या करने की कोशिश कर रही है, OMG ये क्या रोमांटिक सीन चल रहा है।” ईशा की बातें सुनने के बाद ऐलिस ने कहा, “मैंने तो इन्हें बाप-बेटी बोला था यार।”

ऐलिस ने अविनाश से पूछा सवाल

ईशा बोलीं, “वो चाहत है, पता नहीं उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा।” इसके बाद ऐलिस ने अविनाश से चाहत के बारे में पूछा। एलिस ने कहा, “ऐसा वह करती थी क्या तेरे साथ भी, जब तुझे गुस्सा आता था।” अविनाश ने कहा, “ओएमजी, इनका अलग ही चल रहा है…।” बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ईशा, एलिस और अविनाश ने चाहत के कैरेक्टर पर नेशनल टेलीविजन पर उंगली उठाई हो। इससे पहले भी वे चाहत का मजाक उड़ा चुके हैं और उसपर कमेंट पास कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें