Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Digvijay Singh Rathee Gets Special Power To Change Time Line And Safe Kashish Kapoor

दिग्विजय को बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को सेफ करने का दिया स्वेशल पावर, नाम सुनते ही चेहरे का उड़ा रंग

  • बिग बॉस के शुक्रवार का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस शुक्रवार फिर से भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन नजर आएंगे। वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस ने नए टाइम गॉड यानी दिग्विजय सिंह राठी को एक स्पेशल पावर दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 11:06 AM
share Share

सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 के घर का माहौल इस वक्त काफी गरमाया हुआ है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें टास्क और भी ज्यादा टफ होते जा रहे हैं। शो में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में तीन हसीनाओं एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई है। यही नहीं, शो को उसका नया टाइम गॉड मिल गया है। बिग बॉस के नए टाइम दिग्विजय सिंह राठी बने हैं। ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस ने नए टाइम गॉड को एक स्पेशल पावर दी।

बग्गा के लिए करण ने खोला मोर्चा

बिग बॉस के शुक्रवार का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस शुक्रवार फिर से भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन नजर आएंगे। प्रोमो में रवि किशन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से कहते हैं, 'बग्गा जी आप इस ग्रुप के जबरदस्ती हिस्सा बनना चाह रहे हैं क्या?' ये सुनते ही करण वीर मेहरा ने झट से बोला, 'बग्गा जी कोनों-कोनों की बातें करते हैं, लेकिन कोने-कोने में तो आए थे न आप कि आठ वोटें पड़ने वाली हैं आपको। ये चाय पिलाकर वोट लेने वाला काम बाहर। यहां पर काम करना पड़ेगा चाय के बर्तन भी धुलवाएंगे, टॉयलेट भी क्लीन करवाएंगे।' पलटवार में बग्गा कहते हैं कि टाइम गॉड के असली मालिक यही हैं।

बिग बॉस ने दिग्विजय को दिया ये पावर

वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस दिग्विजय के टाइम गॉड बनते ही उन्हें एक खास पावर देते हैं। वो कहते हैं, 'दिग्विजय आज आपको टाइम गॉड के तौर पर एक मौका मिलेगा टाइम लाइन चेंज करने का। मैं आपको ये विशेष अधिकार दे रहा हूं कि टाइम लाइन के चेंज करके कशिश को इसी वक्त नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकते हैं।' ये सुनते ही दिग्विजय के चेहरे का रंग उड़ जाता है। अब देखना ये होगा कि क्या वो बिग बॉस के आदेश का पालन करेंगे या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें