Bigg Boss 18 : बाथरूम में करण वीर मेहरा के साथ थीं चुम दरांग, बताया क्या दोनों के बीच हुआ किस?
करण वीर मेहरा और चुम दरांग शो के शुरुआत से काफी चर्चा में हैं। करण तो कई बार अपनी फीलिंग्स बयां कर चुके हैं चुम से। लेकिन चुम की तरफ से क्लियर नहीं है कि वह करण को पसंद करती हैं कि नहीं।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग और करण वीर मेहरा का बाथरूम किस्सा काफी चर्चा में रहा। दरअसल, चुम और करण साथ में बाथरूम क्लीन करते हैं। चुम पहले जाती हैं और उसके बाद करण भी जाते हैं। इसके बाद बाथरूम बंद हो जाता है। दोनों कुछ देर के लिए वहीं रहते हैं और फिर दोनों बाहर आ जाते हैं। इसके बाद श्रुतिका जब पूछती हैं कि क्या तूने किस किया तो चुम हां बोलती हैं।
चुम ने दी सफाई
दरअसल, बाहर आने के बाद चुम बेडरूम एरिया में शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन से कहती हैं कि अभी करण और हम दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे तो एग्जॉस्ट फैन ऑफ हो गया। कितना इरिटेटिंग है न? बाथरूम साफ करने घुसे हैं न। हम लोग क्या बात करेंगे अंदर?
श्रुतिका ने पूछा किस किया?
शिल्पा बोलती हैं रकि ये लोग ऐसा 18 साल से कर रहे हैं। उन्हें पता है उन्हें क्या करना है। हम क्या बोलेंगे उनको। वहीं श्रुतिका मस्ती करती हैं और चुम से कहती हैं कि आज उसका बर्थडे है न तो इन्होंने फैन बंद कर दिया। अभी तू समझ रही है न क्यों? तूने कुछ बर्थडे किस दिया? इस पर चुम भी नहीं रुकतीं और बोलती हैं कि हां दिया न यहां पर दिया। वहां पर भी दिया। श्रुतिका हंसने लग जाती हैं।
वहीं शिल्पा बोलती हैं कि बाथरूम में देने की क्या जरूरत है? लेकिन श्रुतिका तो यहां भी नहीं रुकतीं और पूछती हैं कि वो वाला पप्पी? लेकिन चुम मना कर देती हैं। श्रुतिका फिर कहती हैं कि अच्छा हुआ मेकर्स ने फैन बंद कर दिया नहीं तो बर्थडे की एक्साइटमेंट में कुछ भी हो सकता था। वैसे जब चुम और करण अंदर जाते हैं तो चुम बोलते हुए सुनाई देती हैं कि एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया मेकर्स ने। इस पर करण बोलते हैं पता नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।