Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 contestant tajinder pal singh bagga says politicians are hungry of fame reveals why he joined show

तेजिंदर सिंह बग्गा ने बताया बिग बॉस 18 में आने का मकसद, बोले- हर नेता फेम का भूखा, करते हैं एक्टिंग

  • Bigg Boss 18: पॉलिटीशियन तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस में पार्टिसिपेंट के तौर पर गए हैं। उन्होंने बताया कि नेता होकर उनका मन इस शो में जाने का क्यों बन गया। उन्होंने राजनीति को भी एक्टिंग बताया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 10:06 AM
share Share

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। बग्गा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके ट्वीट्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि बिग बॉस 18 में उन्हें अभी तक कुछ खास करने का मौका नहीं मिल पाया। शो में जाने से पहले तेजिंदर ने बताया था कि वह पॉलिटिक्स में हैं तो बिग बॉस जैसे शो में क्यों जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया था कि राजनेता भी एक्टिंग ही करते हैं।

फेम का भूखा है हर राजनेता

भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर बग्गा फिलहाल वह सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। घर के अंदर जाने से पहले तेजिंदर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी। वह शो में हिस्सा क्यों ले रहे हैं, इस पर बोले थे, 'हर पॉलिटीशियन फेम का भूखा है। कोई इस बात को नहीं मानेगा। लेकिन बिग बॉस एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो हर घर में देखा जाता है। मैंने ऑफर लिया क्योंकि मैं बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचना चाहता था।'

मैं नहीं हूं पाखंडी

बग्गा आगे बोलते हैं, 'मैं दूसरों की तरह पाखंडी नहीं हूं। जब हम पॉलिटिक्स में होते हैं और लोगों से बात करते हैं तो हमें फेक कहा जाता है। उम्मीद करता हूं कि लोग मेरा सच्चा रूप भी देखेंगे। अगर आप गलत नहीं हैं तो आपको तब तक डरना नहीं चाहिए जब तक आप फेक नहीं हैं।'

पॉलिटिक्स में है एक्टिंग

जब पूछा गया कि शो में माइंड गेम से कैसे डील करेंगे तो तेजिंदर बोले, 'देश में पॉलिटिक्स में जो माइंड गेम खेला जाता है उसे कोई पीछे नहीं कर सकता। मैं किसी पार्टिसिपेंट को दुश्मन की तरह नहीं देखता।' तेजिंदर से एक्टिंग और पॉलिटिक्स में फर्क पूछा गया तो बोले, 'आजकल एक्टिंग में पॉलिटिक्स आ गई है और पॉलिटिक्स में बहुत एक्टिंग है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें