Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 contestant shlpa Shirodkar tells she was looking for work but nobody was meeting her

शिल्पा शिरोडकर ने बताया क्यों बनीं बिग बॉस 18 का हिस्सा, बोलीं- लोग मुझसे मिलने को भी तैयार नहीं थे

  • शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। शिल्पा ने बताया कि ब्रेक के बाद जब वह वापसी करना चाह रही थीं लोग उनसे मिलना भी नहीं चाहते थे। शिल्पा ने बताया कि वह बिग बॉस 18 में क्यों गईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शिरोडकर लंबे वक्त बाद दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही हैं। वह बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह काम की तलाश में थीं। लोग उन्हें काम के लिए न कह रहे थे, यहां तक कि मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। शिल्पा ने बताया कि वह बिग बॉस में इसलिए आईं क्योंकि इस शो की बड़ी फैन हैं।

शो की फैन हैं शिल्पा

शिल्पा शिरोडकर लेट 80 और 90 की दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। किशन-कन्हैया, बेवफा सनम, गोपी किशन, खुदा गवाह, आंखें उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। शादी के बाद शिल्पा ने फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया। अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है तो वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं। शिल्पा ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वह शो में क्यों आईं। शिल्पा बोलीं, ईमानदारी से कहूं तो मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी मैं शो देखती तो मेरी बेटी बोलती कि मुझे जाना चाहिए।

बाहर रहते हैं पति

शिल्पा आगे बताती हैं, 'घर के लोग बहुत खुश हैं कि मैं अंदर जा रही हू। मैं काम की तलाश में थी। बेटी 20 साल की हो गई है। पति काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। मैं काम खोजने की कोशिश कर रही थी लेकिन हर कोई बोल रहा था कि काम नहीं है। मैं बिग बॉस इसलिए कर रही हूं कि प्रोफेशन से मैं एक्टर हूं, यह मेरा काम है और इससे बेटर प्लैटफॉर्म मेरे लिए क्या होगा।'

मिलते भी नहीं थे लोग

शिल्पा बोलीं, 'मैं काम की तलाश में थी लेकिन कोई फोन तक नहीं उठाता था, अगर उठाता तो बोल देता कि इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा। मेरा यह शो करने के मकसद ये है कि इसके बाद और काम मिले। मैं यहां फेक या डिप्लोमैटिक नहीं हूं। मैं काम की तलाश में थी तो लेग मिल भी नहीं रहे थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें