जब एक्टर्स ‘अनुपमा’ छोड़ते हैं तब रुपाली गांगुली को क्यों दोषी ठहराया जाता है? मुस्कान बामने ने दिया जवाब
- टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुस्कान बामने ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करने से पहले मुस्कान ने रुपाली गांगुली पर बात की।
‘अनुपमा’ फेम मुस्कान बामने, सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन गई हैं। याद दिला दें, चांदनी भगवानानी से पहले मुस्कान बामने शो में पाखी का किरदार निभा रही थीं। ऐसे में मुस्कान से इंटरव्यूज में ‘अनुपमा’, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और रुपाली गांगुली से जुड़े सवाल पूछे गए। इतना ही नहीं, ये भी जानने की कोशिश की गई कि रुपाली गांगुली का बर्ताव सेट पर कैसा रहता है।
मुस्कान ने दिया जवाब
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले जब सुधांशु (वनराज शाह) और मदालसा (काव्या वनराज शाह) ने ‘अनुपमा’ छोड़ा था तब ऐसी अफवाह उड़ने लगी थी कि मदालसा और सुधांशु की रुपाली से नहीं बनती है। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस ने मुस्कान से पूछा कि जब भी कोई एक्टर शो छोड़ता है तब हमेशा रुपाली को ही क्यों दोषी ठहराया जाता है? इस पर मुस्कान बोलीं, “ऐसा नहीं है, मैं सेट पर सबसे छोटी थी इसलिए वह हमेशा मेरी मदद के लिए खड़ी रहती थीं। जब भी मुझे कुछ समझ नहीं आता था तो वह मेरा मार्गदर्शन करती थीं, वह बहुत प्यारी हैं।”
वनराज शाह के बिना शो में कोई मजा नहीं- पाखी
इसके बाद जब मुस्कान से सुधांशु और मदालसा के शो छोड़ने पर बात की गई तब एक्ट्रेस ने कहा, “सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, सेट पर भी हर कोई सुधांशु और मदालसा को मिस करता है। वनराज शाह के बिना शो में कोई मजा नहीं है। सुधांशु सर से बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। मैंने सुना है कि शो में लीप आ रहा है इसलिए इसमें कुछ नए कलाकारों को शामिल किया जा रहा है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।