BB 18 : राशन कुर्बान कर चुम बनीं टाइम गॉड, बिग बॉस ने फिर लिया ऐसा फैसला, सभी को लगा झटका
बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। बिग बॉस ने पहले चुम को टाइम गॉड बनाया, लेकिन फिर कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद चुम को भी नहीं रही होगी।
बिग बॉस ने टाइम गॉड टास्क से पहले ही श्रुतिका अर्जुन को इस पोजिशन से हटा दिया। उन्होंने श्रुतिका के सही से ड्यूटीज नहीं करने की वजह से उनसे टाइम गॉड का टैग छीन लिया। इसके बाद बिग बॉस नए टाइम गॉड टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं और सभी को गार्डन एरिया में बुलाते हैं। बिग बॉस फिर सभी को बताते हैं कि जो भी टाइम गॉड बनेगा उसे डायरेक्ट शो के 14वें हफ्ते में एंट्री मिल जाएगी।
नया टाइम गॉड टास्क
टास्क यह था कि कंटेस्टेंट्स को स्नोवुमन बनाना है और श्रुतिका को टास्क की मॉनिटर बना दिया। वह किसी 2 कंटेस्टेंट्स के बेस्ट स्नोवुमन चुन सकती हैं। उन 2 कंटेस्टेंट्स को फिर मौका मिलेगा राशन खरदीने का। दोनों को 20 लाख पॉइंट्स मिलेंगे।
टास्क शुरू होता है और एक बार फिर हंगामा भी। पूरा टास्क होने के बाद श्रुतिका, चुम दरांग और करण वीर मेहरा का नाम लेती हैं। अब बिग बॉस दोनों को बोलते हैं कि उन्हें राशन के लिए बोली लगानी होगी। अगर चुम पूरा अमाउंट चुनती हैं तो जो बाकी का बचा हुआ अमाउंट है उससे बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए खाना खरीद सकते हैं।
चुम बनीं टाइम गॉड
बिना बात को समझे चुम लिख देती हैं 19,99,999 पॉइंट्स अपने लिए जिससे करण को सिर्फ 1 पॉइंट मिलता है 20 लाख रुपये से जिससे राशन खरीदना था घर के लिए। जब तक चुम को गलती समझ आती है तब तक बहुत देर हो जाती है। करण फिर सिर्फ 1 नींबू खरीद पाते हैं।
बिग बॉस फिर चुम को टाइम गॉड बना देते हैं यह बताते हुए कि उन्होंने घर का राशन कुर्बान किया है। बिग बॉस फिर चुम को पुराना राशन रखने को बोलते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स फिर चुम पर गुस्सा करते हैं।
बिग बॉस का बड़ा फैसला
चुम बिग बॉस से राशन मांगती हैं और बोलती हैं कि उन्हें टाइम गॉड नहीं बनना है। वहीं सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, रजत दलाल सब चुम के खिलाफ हो जाते हैं। सभी फिर स्टोर रूम जाकर राशन वापस लाते हैं और चुम उन्हें नहीं रोकती हैं जबकि ये रूल के खिलाफ था। यह सब देखते हुए बिग बॉस को गुस्सा आ जाता है और वह टाइम गॉड की पोजिशन से चुम को हटा देते हैं। बिग बॉस के इस फैसले से ना सिर्फ चुम बल्कि बाकी घरवाले भी हैरान हो गए क्योंकि इतनी जल्दी किसी को टाइम गॉड बनते ही नहीं हटाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।