Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 chum darang And shehzada dhami Big Fight In Salman Khan Show On First Day

Bigg Boss 18: पहले दिन ही शहजादा और चुम दरांग के बीच हुआ जमकर तू-तू-मैं-मैं, एक्टर को लगी मिर्ची तो एक्ट्रेस ने दी गाली!

  • शो शुरू होने के साथ पहले दिन ही घर में बम फटने लगा है। बिग बॉस के पहले दिन जहां रजत दलाल और तजिंदर सिंह बग्गा के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इसी बीच अब घर के इस दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर गाली-गलौज हुई, जिसका प्रोमो सामने आया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' का कल यानी रविवार को धमाकेदार आगाज हो चुका है। बिग बॉस में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत, साउथ स्टार्स, पॉलिटिशियन और वकील ने सलमान खान के शो में एंट्री मारी है। शो शुरू होने के साथ पहले दिन ही घर में बम फटने लगा है। बिग बॉस के पहले दिन जहां रजत दलाल और तजिंदर सिंह बग्गा के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इसी बीच अब घर के इस दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर गाली-गलौज हुई, जिसका प्रोमो सामने आया है।

इन दो कंटेस्टेंट के बीच गाली-गलौज तक पहुंची बात

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने सामने आया है। इस प्रोमो में जो दो कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शहजादा धामी और अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस चुम दरांग हैं। दरअसल, पहले दिन चुम ने घर में अपने नॉर्थ-ईस्ट की स्पेशल चटनी बनाई, जिसे खाकर शहजादा को मिर्ची लग जाती है। इसके बाद शहजादा कहते हैं, 'मिर्ची लग रही है।' ये सुनते ही चुम कहती हैं- 'इस चटनी से?' इस पर शहजादा कहते हें, 'तुम्हारे उधर की है न।'

अरे ये गाली क्यों दे रही है...

इसके बाद प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शहजादा की बात सुनते ही चुम दरांग भड़क जाती हैं। वो गुस्से में कहती हैं, 'तुम्हारे उधर का है, मतलब? मैं इंडियन हूं और मैं ऑफेंड हुई हूं।' ये सुनते ही शहजादा चिल्लाकर कहते हैं- 'अरे ये गाली क्यों दे रही है?' वह चीखते हुए चुम से कहते हैं- 'तुमने कार्ड प्ले करने की कोशिश की।' सारे घरवाले दोनों की झगड़े को देखकर हैरान रह जाते हैं। आज के एपिसोड में पता चलेगा कि इनके झगड़े का आगे क्या हुआ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें