Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chum Darang and Karan Veer Mehra Questioned about Romance

BB18: कंबल से लेकर बाथरूम और बाइट तक, करणवीर और चुम से इंटीमेसी पर पूछे गए सवाल

  • Bigg Boss 18 Media Round: बिग बॉस हाउस में ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक है और जब ट्रॉफी खिलाड़ियों से बस कुछ ही कदम दूर है, तो ऐसे में मेकर्स ने मीडिया राउंड आयोजित करवा दिया है जिसमें कंटेस्टेंट कई चुभने वाले सवालों के जवाब देंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब बस थोड़ा ही दूर है। शो में गिनती के खिलाड़ी बचे हुए हैं और हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है। रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोदकर, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा जैसे खिलाड़ी शो की शुरुआत से लेकर अभी तक गेम में बने हुए हैं लेकिन अब जब वो ट्रॉफी और प्राइज मनी से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं, तो ऐसे में बिग बॉस हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है जिसमें मीडिया घरवालों से वो तीखे सवाल पूछेगी जो सलमान खान भी कई बार नहीं पूछते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करणवीर मेहरा और चुम दरंग की लव स्टोरी को लेकर भी सवाल दागे जाएंगे।

कंबल और बाथरूम को लेकर सवाल

बिग बॉस के अपडेट देने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस अपकमिंग एपिसोड की झलकियां साझा की हैं। साथ ही एक दूसरी पोस्ट में बताया है कि मीडिया ने करणवीर मेहरा और चुम दरंग से कंबल और बाथरूम वाली बातों को लेकर सवाल किए, इसके अलावा करणवीर के बार-बार चुम दरंग को बाइट करने वाली बात को लेकर भी मीडिया ने सभी के सामने सवाल किया जिसके जवाब में यह कपल खुद को किस तरह डिफेंड करेगा यह अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा।

चुम दरंग ने बताया इसे फ्रेंडली बर्ताव

जहां तक एपिसोड के टेलीकास्ट से पहले इस बारे में आए अपडेट की बात है तो बिग बॉस तक ने इस अपनी पोस्ट में लिखा- चुम दरंग ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब फ्रेंडली बर्ताव था, बाकी जहां तक इस रिश्ते को कोई नाम दिए जाने की बात है तो यह सब बाहर जाकर देखा जाएगा। बता दें कि बिग बॉस हाउस में करणवीर मेहरा और चुम दरंग का रिश्ता काफी ज्यादा चर्चा में रहा है। कपल बीते कुछ हफ्ते में एक दूसरे के काफी क्लोज हो गया है और यही वजह है कि करणवीर मेहरा से इस बारे में सवाल किए गए।

फिनाले से पहले आखिरी बड़ी चुनौती

लेकिन करणवीर से ज्यादा चुम दरंग को इस मामले में घेरा गया है। क्योंकि प्रोमो वीडियो में भी पत्रकारों को चुम दरंग से उनकी उपलब्धियों को लेकर सवाल करते देखा जा सकता है। जर्नलिस्ट चुम दरंग से पूछा गया कि अगर करणवीर आपके साथ नहीं होते तो आप यहां नहीं बैठी होतीं। चुम दरंग के लिए जाहिर तौर पर अपनी निजी बातों को लेकर मीडिया के चुभने वाले सवालों का जवाब देना आसान नहीं रहा होगा। बता दें कि मीडिया राउंड घरवालों के लिए उन आखिरी कुछ बाधाओं में शुमार है जो फिनाले वीक से पहले उन्हें झेलनी पड़ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें