Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chahat Pandey Rajat Dalal Video Goes Viral Rajat Saying pichle kuch dino se chahat achchi lag rahi hai

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने कहा- चाहत 3-4 दिन से अच्छी लग रही है, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

  • ‘बिग बॉस 18’ के रजत दलाल और चाहत पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत और चाहत अपना रिश्ता सुधारने की बात कह रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को रजत दलाल और चाहत पांडे की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। ऐसे में जब भी उन्हें रजत और चाहत की कोई अच्छी क्लिप मिलती है वे उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। हाल ही में एक फैन ने दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रजत ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें पिछले 3-4 दिनों से चाहत अच्छी लग रही है।

क्या बोले रजत?

वीडियो की शुरुआत में तजिंदर बग्गा, रजत और चाहत गार्डन एरिया में बैठकर नॉर्मल बातें करते नजर आते हैं। चाहत अपनी चप्पल उतारकर रजत की पीठ पर चढ़ जाती है और धीरे-धीरे उसे मसाज देने लगती है। तभी रजत कहता है, ‘अब चाहत पिछले तीन-चार दिनों से अच्छी लग रही है। ये लड़ती नहीं है न।’

चाहत ने दिया रजत की बात का जवाब

चाहत, रजत की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘हां! मैंने तभी से जब से मुझे बिग बॉस ने बोला है न…रिश्ते, मैंने यू-टर्न लिया। तब से मैंने सोचा रिश्ता सुधार लूं।’ रजत ने कहा, ‘देखो! मैं वो चीज नहीं बोलता यू-टर्न लिया। उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम दोनों ही चीजें ठीक कर रहे हैं।’ इस पर चाहत बोली, ‘हां वही तो मैंने बोला न दोनों सुधारते हैं। तुम भी सुधारो। मैं भी सुधारती हूं। सही बात है न बग्गा जी?’ इस पर तजिंदर बोले, ‘मैंने यही चीज एक महीने पहले बोली थी।’

यहां देखिए वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें