Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chahat Pandey Rajat Dalal Ugly Fight In Salman Khan Show Promo Video Viral

BB18: रजत ने चाहत से लिया पंगा, एक्ट्रेस ने गुस्से में कहा- तुम्हारे भी बुरे कर्म होंगे जब तुम ट्विटर पर...

  • बीते दिनों घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ। वहीं, अब टाइम गॉड बनने की बारी है। इसके लिए रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर और चाहत पांडे के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब इन तीनों के बीच कौन टाइम गॉड बनेगा, इसको लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के घर का माहौल इस वक्त पूरी तरह से गरमाया है। बीते दिनों घर में दिग्विजय सिंह राठी और अभिषेक मिश्रा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। ये झगड़ा हाथ पाई तक जा पहुंचा। बात को आगे बढ़ता देख घरवालों ने उन्हें अलग करने की कोशिश की। ऐसे में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली। यहां, तक चाहत ने रजत के पुराने विवाद तक को लेकर उन्हें ताने मारे।

चाहत ने रजत को याद दिलाया उनका पुराना केस

बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल और चाहत पांडे का मिजाज अक्सर ही गरमाया रहता है। ऐसे में शो के नए प्रोमो में चाहत और रजत के बीच फिर से जुबानी जंग देखने को मिली। प्रोमो में रजत जबरदस्ती चाहत से पंगे लेते नजर आ रहे हैं। वो चाहत से कहते हैं, 'तुम्हारे कर्मों का फल मिला है।' इस पर चाहत भड़कते हुए उन्हें चुप रहने की चेतावनी देती हैं। वो कहती हैं, 'बस क्या कर रहे हो रजत यार। तुम्हारे भी बुरे कर्म होंगे जब तुम ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड कर रहे होगे।' ये सुनते ही रजत कहते हैं, 'तेरे को एक बात बताऊं, जितना तेरा दिमाग है अब तेरा ऐसा ही होगा।' इस पर चाहत कहती हैं, 'तेरा मेरा करके बात करो न। प्यार से बात करोगे प्यार मिलेगा, नफरत से बात करोगे भैंस की पूंछ...।'

कौन होगा घर का नया टाइम गॉड

बीते दिनों घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ। वहीं, अब टाइम गॉड बनने की बारी है। इसके लिए रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर और चाहत पांडे के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब इन तीनों के बीच कौन टाइम गॉड बनेगा, इसको लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इसके पहले विवियन डीसेना करीब दो हफ्ते तक घर के टाइम गॉड बने रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें