Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 chahat pandey mother challenge to the makers, says beti ka boyfriend dhoondh kar laao

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने मेकर्स को दिया बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज, इनाम में देंगी 21 लाख

  • चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस 18 के मेकर्स को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा है मेकर्स अगर उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड का नाम बताते हैं या इनकी तस्वीर ढूंढ कर लाते हैं तो वो उन्हें 21 लाख का इनाम देंगी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 अपने अंतिम पढ़ाव पर है। फिनाले से पहले शो में कंटेस्टेंट को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। हाल में हुए फैमिली वीक में चाहत पांडे की माँ ने अविनाश समेत कई कंटेस्टेंट के चरित्र पर सवाल उठाए थे। बाद में सलमान ने चाहत के सामने एक तस्वीर रख कर उनके रिलेशनशिप में होने की बात पर सवाल किए थे। अब ताजा खबरों की मानें तो शो के बाहर से चाहत की मां ने मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि मेकर्स उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड का नाम या उसकी तस्वीर ढूंढ कर लाते हैं तो वो उन्हें 21 लाख इनाम देंगी।

बिग बॉस की खबर देने वाले खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहत पांडे की मां के बयान को कोट करते हुए लिखा है। एक्ट्रेस की मां ने कहा ‘अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम या उसका पिक्चर ढूंढ के लेकर आते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख प्राइस मनी कैश दूंगी।'

दूसरी तरफ चाहत के गुजरती बॉयफ्रेंड की खबर सामने आई है। हाल में सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा किया, जिसके बाद रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस मेंज जाने से पहले अपनी मां को बॉयफ्रेंड से मिलवाया था। लेकिन उनकी मां दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थीं। मां चाहती हैं कि उनकी बेटी जाति में ही किसी से शादी करें। इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चाहत काफी समय से एक गुजरनी लड़के को डेट कर रही हैं। ये वही है जो उन्हें शो में भी गिफ्ट भेजता है।

बता दें, हाल में हुए फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने बेटी को चरित्रवान बताया था और बाकी कई कंटेस्टेंट के करैक्टर पर सवाल उठाए थे। अविनाश के बारे में कहा था कि गांव में गोबर डालने वाली लड़की भी उसे घास नहीं डालेगी। वहीं ईशा और शालीन के रिश्ते पर भी तंज कसा था। चाहत की मां ने ईशा के बारे में कहा था कि उनकी और शालीन की कई वीडियोज वायरल हुए हैं। लोग ईशा को बहूरानी बता रहे हैं। अब मेकर्स उनकी मां के चैलेंज को पूरा कर पाते हैं या नहीं, ये देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें