Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में चाहत का हुआ बुरा हाल, इस बात पर निकले आंसू
Bigg Boss 18 Written Update: बिग बॉस के घर में अगला टाइम गॉड कौन होगा, इसे जानने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। वहीं, बिग बॉस ने अगला टाइम गॉड चुनने के लिए एक अनोखा टास्क दिया है। इस दौरान चाहत पांडे रोने लगती हैं।
बिग बॉस 18 के अगले टाइम गॉड के लिए चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकार और रजत दलाल कंटेस्टेंट बने हैं। अब इन तीनों के बीच कौन टाइम गॉड बनेगा, इसको लेकर दर्शक उत्साहित हैं। बिग बॉस ने टाइम गॉड बनाने के लिए टास्क भी दे दिया है। आज के एपिसोड में देखने को मिला कि चाहत पांडे रोने लगीं। दरअसल, टास्क में अविनाश चाहत पांडे को टारगेट कर रहे होते हैं जिसके बाद चाहत पांडे बुरी तरह रोने लगती है।
क्या है टास्क?
बिग बॉस ने टाइम गॉड बनाने के लिए जो टास्क दिया है उसमें तीनों दावेदारों को एक-एक टोकरी दी गई है। टोकरी देने से पहले बिग बॉस ने पूरे घर में चायपत्ति और कॉफी के पैकेट फैलाए हैं। तीनों दावेदारों को ये पैकेट इकट्ठा करने हैं। जिसकी टोकरी में ज्यादा पैकेट होंगे, वो सदस्य घर का अगला टाइम गॉड बन जाएगा। इसके अलावा, बाकी घरवाले दावेदारों की टोकरी से चायपत्ति निकाल कर अपने पसंदीदा सदस्य की टोकरी में डाल सकते हैं। वहीं, सदस्य ये पैकेट तजिंदर बग्गा को दे सकते हैं। जो पैकेट तजिंदर बग्गा के पास होंगे वो घरवाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्यों रोईं चाहत पांडे?
दरअसल, सब लोग एक दूसरे की टोकरी से चायपत्ति निकाल कर दूसरों की बास्केट में डाल रहे होते हैं। अविनाश पांडे और एलिस बार-बार चाहत पांडे की टोकरी से चायपत्ति निकालेंगे। चाहत जितनी बार चायपत्ति के पैकेट टोकरी में डालेगी, अविनाश और एलिस पैकेट निकालेंगे। चाहत अविनाश को बार-बार मना करती हैं कि पैकेट ना निकालें। फिर भी अविनाश नहीं मानते हैं। चाहत पांडे को ऐसा लगता है कि अविनाश उन्हें टारगेट कर रहे हैं। इसके बाद, चाहत पांडे अकेले जाकर रोने लगती हैं। वो अपनी टोकरी साइड में रखती हैं और अकेले में बुरी तरह रोने लगती हैं।
दिग्गविजय और कशिश गेम में रजत दलाल के लिए खेल रहे हैं। कशिश लगातार शिल्पा की टोकरी से चायपत्ति लेकर रजत दलाल को दे रही हैं। वहीं, इस एपिसोड में आपको दिग्गविजय और अविनाश के बीच धक्का-मक्की और बहस होती भी नजर आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।