Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash targeted Arfeen Khan Sara Arfeen Khan people thinks he sending a message to Hrithik Roshan

अविनाश ने अरफीन और सारा पर साधा निशाना, लोग बोले- ये तो ऋतिक को चेकअप कराने की सलाह दे रहा है

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अरफीन खान ने खूब तमाशा किया। उनके पति अरफीन खान ने भी अपनी पत्नी का साथ दिया। ऐसे में अविनाश ने उनपर निशाना साधा। यहां देखिए वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ने करणवीर मेहरा, रजत दलाल, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन को ‘टाइम गॉड’ का टास्क दिया। वहीं विवियन डीसूजा को संचालक बनाया। जैसे ही विवियन ने सारा को टास्क से आउट किया सारा का पारा चढ़ गया। सारा ने खूब तमाशा किया। सारा ने सिर्फ विवियन को ही नहीं, उनके दोस्तों को भी खूब खरीखोटी सुनाई। इस दौरान, अरफीन खान, सारा को समझाने की बजाए विवियन, अविनाश, ईशा और एलिस पर निशारा साधने लगे।

भड़के अविनाश

सारा और अरफीन की बातें सुनने के बाद अविनाश का दिमाग खराब हो गया। अविनाश ने कहा, ‘ये माइंड कोच हैं!!! इनकाे ही माइंड कोचिंग की जरूरत है जिन्होंने इनसे ट्रेनिंग ली है, प्लीज अपना चेकअप करवा लेना कि आप सही हैं या नहीं। गधे हैं ये दोनों।’

क्या बोले लोग?

दरअसल, जब अरफीन और सारा ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तब उन्होंने बताया था कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के माइंड कोच हैं। ऐसे में जब अविनाश ने कहा कि जिन्होंने इनसे ट्रेनिंग ली है वो प्लीज अपना चेकअप करवा लेना तब लोग इसे ऋतिक रोशन से जोड़कर देखने लगे। लोगों को लग रहा है कि अविनाश इनडायरेक्टली ऋतिक रोशन को अपना चेकअप करवाने के लिए कह रहे हैं।

केआरके ने भी किया ट्वीट

केआरके ने लिखा, ‘मानसिक रूप से परेशान अरफीन खान और सारा खान, ऋतिक रोशन की माइंड कोच हैं, तो आप ऋतिक की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। #BiggBoss18’

यहां देखिए अविनाश का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें