Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra Says Aunty Se Sidha Haath Mangunga To Eisha Singh

Bigg Boss 18 : घर के बहार लड़के नहीं मिलेंगे मुझे, ईशा की बात सुन अविनाश बोले- आंटी से हाथ मांगूंगा

बिग बॉस शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी एक-दूसरे के करीब आते जा रहे हैं। हालांकि दोनों अभी तक एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त ही बताते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 09:29 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के शुरू के दिनों से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच क्लोज बॉन्ड नजर आ रहा है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश, ईशा के साथ खूब फ्लर्ट करते दिखे। इतना ही नहीं शिल्पा शिरोडकर भी दोनों को छेड़ रही थीं। अविनाश तो यह तक कह देते हैं कि आंटी से सीधा हाथ मांगूंगा।

ईशा बोलीं मुझे लड़का नहीं मिलेगा

दरअसल, हाल ही में राशन टास्क के दौरान बिग बॉस, ईशा को बोलते हैं कि घर के बाहर ऐसा कहा जा रहा है कि ईशा के मन में अविनाश के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह इस पर रिएक्ट नहीं करती हैं। टास्क के बाद घरवाले जब डाइनिंग एरिया पर बैठते हैं तो ईशा, अविनाश को बोलती हैं कि मुझे लगता है मुझे कोई लड़का नहीं मिलेगा बहार जाकर, तेरे साथ रहने के बाद। अविनाश फिर मस्ती करते हैं कि यही तो मेरा प्लान है। वह नहीं चाहते कि कोई भी लड़का, शो के बाहर उनके पास आए।

ईशा ने पूछा अविनाश के दिल का हाल

दोनों की बातचीत सुनक करण वीर मेहरा और शिल्पा उन्हें चिढ़ाते हैं। अविनाश उन्हें बोलते हैं कि वह फ्रेंड जोन्ड हैं। इस पर ईशा बोलती हैं कि तू पटाना चाहता है? इसके बाद दोनों साथ बैठकर बात करते हैं। ईशा पूछती हैं कि तुम्हारे दिल में क्या है? इस पर शिल्पा हंसती हैं और ईशा से पूछती हैं कि 70 दिन के बाद भी तुझे नहीं पता उसके दिल में क्या है?

अविनाश बोले मम्मी से हाथ मांगूंगा तुम्हारा

ईशा स्माइल करती हैं और अविनाश से बार-बार पूछती हैं। अविनाश उठ जाते हैं वहां से और कहते हैं आंटी से सीधा अब हाथ मांगूंगा। बात अब तभी होगी जब मेरी मम्मी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें