Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra Reacts On His Relationship with Eisha Singh And rumored girlfriend Bhavika Sharma

बिग बॉस 18: अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह के साथ रिलेशनशिप का बताया सच, कहा- हां, अच्छी लगती है लेकिन...

  • बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है। शो पर कई नामी पत्रकार आने वाले हैं, जो कंटेस्टेंट से बात करते नजर आएंगे। ऐसे में अविनाश मिश्रा से ईशा सिंह संग रिश्ते का सच बताया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। शो पर कंटेस्टेंट की जिंदगी के लेकर कई ऐसे सवाल किए जाएंगे, जिसका जवाब देना उनके लिए भारी पड़ने वाला है। यही नहीं, कुछ सवालों के जवाब पर वो न सिर्फ उलझ जाएंगे, बल्कि शो में बने उनके रिश्ते का सच भी सामने आएगा। शो पर कई नामी पत्रकार आने वाले हैं, जो कंटेस्टेंट से बात करते नजर आएंगे। ऐसे में अविनाश मिश्रा से ईशा सिंह संग रिश्ते का सच बताया। साथ ही अविनाश ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के सवाल पर भी खुलकर बात की।

रिलेशनशिप स्टेटस पर बोले अविनाश

बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में अविनाश मिश्रा से पत्रकार श्वेता सिंह ने उनके रिलेशनशिप पर तीखे सवाल किए। श्वेता ने सीधे पूछा, 'मिश्रा जी औरी सिंह साहब (ईशा सिंह) के बीच क्या चल रहा है।' इस पर अविनाश ने कहा, हां वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। फिर अपनी बात को दोहराते हुए श्वेता ने पूछा, 'उसकी तरफ से तो दोस्ती वाला रिश्ता समझ में आता है, लेकिन आपकी तरफ से भी फ्रेंडली ही बॉन्ड है क्या?' अविनाश ने कहा, 'हां'। श्वेता बोलीं, 'मतलब ऐसा कुछ भी नहीं जो लोगों में कंफ्यूजन हो रहा है कि अविनाश और ईशा में क्या चल रहा है।'

ईशा को लेकर अविनाश ने किया क्लियर

इसके बाद श्वेता कहती हैं, 'एक बार आप ये भी कहते हो कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो? लेकिन वो कुछ नहीं बोलती।' इस सवाल पर अविनाश ने कहा, 'हां अच्छी लगती है इसका मतलब एक दोस्त के दौर पर।' श्वेता ने कहा कि बिग बॉस का जो घर है न यहां से तो कई रिलेशन्स निकल कर आते हैं सामने। कई लोग तो गेम खेलने के लिए रिलेशन करते हैं, लेकिन आप दोनों का ऐसा कुछ नहीं है। इस पर अविनाश ने साफ इनकार करते हुए कहा कि हम दोनों में बहुत क्लियरिटी है कि हम सिर्फ दोस्त हैं।

रूमर्ड गर्लफ्रेंड पर उठा सवाल

इसके बाद श्वेता सिंह ने अविनाश से पूछा, 'आपकी बाहर गर्लफ्रेंड नहीं है। सोशल मीडिया पर बहुत चल रहा है एक लड़की के साथ आपका। ये बहुत जोर-शोर से चल रहा है।' अविनाश की ये रूमर्ड गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस भाविका शर्मा हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, अविनाश ने भाविका का नाम लिए बिना ही इस रिश्ते से साफ इनकार किया और कहा, 'मैं सिंगल हूं। मुझे पता है कि एक नाम चल रहा है, और मुझे एक नाम के साथ घसीटे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। अगर यह पांच या छह होते, तो यह एक समस्या होती। लेकिन इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं यहां जो कर रहा हूं वह वास्तविक है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें