Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra Mother Calls Eisha Singh Selfish In an Interview Says she is using Avinash

BB18: अविनाश की मम्मी ने ईशा को मतलबी कहा, इस सदस्य को बताया बेटे का सच्चा दोस्त

  • ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक शुरू होने जा रहा है। घर के अंदर जाने से पहले अविनाश मिश्रा की मम्मी संगीता ने मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि ईशा सिंह, अविनाश का इस्तेमाल कर रही है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के सदस्य अविनाश मिश्रा की मम्मी संगीता मिश्रा ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने विवियन डीसेना को अविनाश का सच्चा दोस्त बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने विवियन की खूब तारीफ भी की, लेकिन हैरान कर देनी वाली बात ये है कि उन्होंने अविनाश की दोस्त ईशा सिंह को मतलबी कहा। इसके साथ ही, संगीता ने करण वीर मेहरा के बारे में भी बात की।

ईशा के बारे में क्या बोलीं संगीता?

संगीता ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने वीकेंड का वार पर बहुत सही बात बोली थी। अगर ईशा, अविनाश की सच्ची दोस्त होती तो उसने ये सवाल नहीं उठाया होता। वो अविनाश का इस्तेमाल कर रही है। जब भी साथ देने की बात आती है तब वो पीछे हट जाती है। वो रजत के पास चली जाती है, यह सोचकर कि रजत भाई उसे नॉमिनेशन से बचाएंगे। तो मुझे तो वो सच्ची दोस्त नहीं लगी।’

अविनाश और ईशा के लव एंगल पर संगीता ने कहा…

संगीता से टेली मसाला ने पूछा कि अविनाश और ईशा के बीच सिर्फ दोस्ती है या फिर उससे ज्यादा कुछ है? इस पर संगीता ने कहा, ‘दोस्ती है। अगर इससे ज्यादा कुछ होता तो ईशा, अविनाश पर सवाल नहीं उठाती। वो अपने दोस्त पर विश्वास करती। साफ पता चल रहा है कि ईशा गेम को ऊपर रख रही है, दोस्ती को नहीं।’

संगीता ने की विवियन की तारीफ

इसके बाद संगीता से पूछा गया कि घर में अविनाश को सच्चा दोस्त कौन है? इस पर संगीता ने विवियन का नाम लिया। संगीता ने कहा, ‘उनकी एक अलग इमेज है जिस तरीके से करण वीर कर देते हैं लड़ाई झगड़ा उस तरीके से वो कभी नहीं करेंगे। वाे बहुत अच्छे इंसान हैं। इसमें कोई दोराह नहीं है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें