Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra BREAKS SILENCE On Link Up Rumours In Show Me And Eisha And Karanveer Mehra Chum Darang

बिग बॉस में स्टार्स के बीच इस वजह से फैलाई जाती हैं लिंकअप की खबरें, अविनाश मिश्रा ने बताया सच

  • बिग बॉस 18 में अविनाश और ईशा सिंह के बीच का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा। अविनाश के अलावा चुम दरांग और करण वीर मेहरा का रिश्ता भी चर्चा में रहा। ऐसे में अब अविनाश ने बिग बॉस के घर में लिंकअप की खबरों पर अविनाश ने चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस में स्टार्स के बीच इस वजह से फैलाई जाती हैं लिंकअप की खबरें, अविनाश मिश्रा ने बताया सच

बिग बॉस 18 एक्स कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को शो में काफी पसंद किया गया। पूरे अविनाश को एक दमदार दावेदार की तरह देखा गया। लोगों को अविनाश के विनर बनने की भी काफी काफी उम्मीद लग रही थी। अविनाश 5 फाइनलिस्ट में से एक थे, लेकिन आखिरी में विनर की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ले गए। शो में अविनाश और ईशा सिंह के बीच का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा। अविनाश के अलावा चुम दरांग और करण वीर मेहरा का रिश्ता भी चर्चा में रहा। ऐसे में अब अविनाश ने बिग बॉस के घर में लिंकअप की खबरों पर अविनाश ने चुप्पी तोड़ी है।

लिंकअप की खबरें बनाना एक पीआर स्टंट है

अविनाश मिश्रा ने बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस और उसके कंटेस्टेंट को लेकर खुलकर बात की है। ऐसे में अविनाश से जब शो के अंदर दिखाए जाने वाले लिंकअप को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने इसे पूरी तरह से पीआर स्टंट बताया। अविनाश ने कहा, 'को-स्टार के साथ जब लिंक करते हैं न ये मैं आपका एकदम फैक्ट बात बताता हूं। कई बार क्या होता है न शो को प्रमोट करने के लिए दो एक्टर्स के को-स्टार्स के लिंकअप की स्टोरी बहुत बार आती है। ये मैं आपको एकदम इन साइडर बता रहा हूं। ये पीआर स्ट्रैटिजी होती है जो कई बार कई शोज में की जाती है।'

एक्टर्स को नहीं पात होता बाहर क्या छप रहा

अविनाश ने आगे बताया, 'वो जो दो एक्टर्स दोस्त हैं उन्हें खुद भी नहीं पता है कि बाहर क्या छाप रहा है। वो अचानक से आ जाता है कि ओह ये दो एक्टर्स आपस में एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं। एक न्यूज आ गई बाहर, न्यूज दिख रहा है। लोग इस खबर को देखते हैं और इस पर क्लिक करते हैं। 'ओह, यह कौन सा शो है? यह इस चैनल पर है, चलो इसे देखते हैं।' अब आप ये सोचो जो कंटेस्टेंट वहां लाए गए थे उनके भी बाहर पीआर चल रहे है न। मैं तो कितनी बार बोला कि हां भाई किसी का पीआर पैकेज है जो बहुत तगड़ा है। इसमें कोई बुराई नहीं है। अच्छी बात है ये कि उन्होंने अच्छा किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें