Bigg Boss 18: कुंडली में लड़की है ही नहीं…, ज्योतिषाचार्य ने की बिग बॉस के सदस्यों की भविष्यवाणी
- ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने ‘बिग बॉस 18’ के सदस्यों की भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद न करण वीर मेहरा-चुम दरांग एक कपल बनेंगे और न ही ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा।
‘बिग बॉस 18’ के घर में ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू आए। उन्होंने घरवालों को उनके भविष्य से जुड़ी कुछ खास चीजें बताईं। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में चाहत पांडे की शादी होने के प्रबल योग हैं। उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को आने वाले तीन-चार सालों तक जमकर काम करने की सलाह दी। वहीं करण वीर मेहरा को उन्होंने चाणक्य नाम दिया। उन्होंने कहा कि करण बहुत तेज और शातिर हैं।
‘आपसे कोई लड़की खुश रह ही नहीं सकती’
ज्योतिषाचार्य बोले, ‘चाणक्य के साथ एक दिक्कत थी। उसकी बीवी नहीं थी। मैं आपको यही सलाह देना चाहता हूं कि आप शादी मत करो। शादी करोगे और फंसोगे। आपसे कोई लड़की खुश रह ही नहीं सकती। अगर कोई यहां पर इन्हें पसंद करती है लड़की तो अपने दिमाग से शादी का ख्याल निकाल दे। इनकी कुंडली में लड़की आ ही नहीं सकती। अगर आ भी गई तो दौड़ जाएगी और इस तरीके से दौड़ेगी की जिंदगी में कभी इसकी शक्ल तक नहीं देखेगी। अब आपका आगे का जो समय है न अब पॉलिटिक्स चालू कर दो। मुझे दिख रहा है कि आने वाले समय में आप एक बहुत अच्छे पॉलिटिशियन बन सकते हो।’
ईशा-अविनाश के बारे में क्या बोले ज्योतिषाचार्य?
ज्योतिषाचार्य ने अविनाश मिश्रा को शादी करने की सलाह दी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘शादी कर लो फटाफट। यहां पर तो कोई नहीं मिलेगी। बाहर जाते ही कोई अच्छी लड़की ढूंढ लो या फिर जो दिल में है उसे पकड़ लो। कुछ लोगों कि किस्मत शादी के बाद चमकती है, लेकिन जिस किसी से भी शादी करो उसे खुश रखना।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।