Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Arfeen Says He Was Affected By Salman Khan Mocking His Profession But It Was unintentionally

सलमान खान ने उड़ाया था प्रोफेशन का मजाक, अब अरफीन बोले- मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर...

सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाते हैं। ऐसे ही एक वीकेंड का वार में सलमान ने अरफीन खान के प्रोफेशन का मजाक बनाया था। अब इस पर अरफीन ने अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

अरफीन खान अपनी पत्नी सारा अरफीन खान के साथ बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर आए थे। अरफीन हाल ही में शो से बाहर हुए हैं और अब वह इंटरव्यूज में शो को लेकर अपने एक्सपीरियंस और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर बात कर रहे हैं। इससे पहले एक वीकेंड का वार में सलमान ने अरफीन के माइंड कोच होने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अरफीन के प्रोफेशन का मजाक बनाया था। अब अरफीन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि सलमान की बात का उन पर काफी असर पड़ा था।

सलमान को लेकर क्या बोले

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अरफीन ने कहा, 'जब सुपरस्टार जैसे सलमान मजाक बनाते हैं आपके प्रोफेशनल का तो इसका आप पर काफी असर पड़ता है। हालांकि मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। उन्हें पता नहीं है मैं क्या करता हूं। यही वजह है कि मैं उनके सारे सवालों का जवाब दे रहा था, लेकिन मिसकम्यूनिकेशन हो गया था। मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर मेरा या मेरे प्रोफेशन का मजाक नहीं बनाया है।'

अरफीन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है इससे मेरा प्रोफेशनल और बढ़ेगा। अब लोग और जानना चाहते हैं कि माइंड कोच क्या होते हैं।'

अरफीन का प्रोफेशन

अरफीन के बारे में बता दें कि वह ट्रेडेक्स स्पीकर और ऑथर हैं और वह ऋतिक रोशन के लाइफ कोच रहे हैं। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को 25 साल से ज्यादा हो गए हैं और उन्होंने 47 देश में 600,000 हजार लोगों की मदद की है पर्सनल और प्रोफेशनल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें