Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Arfeen Khan Becomes the 1st Captain of Salman Khan Reality Show bb18 First Time God

Bigg Boss 18: ये बना ‘बिग बॉस 18’ का पहला ‘टाइम गॉड’, अब आएगा खेल में ट्विस्ट

  • ‘बिग बॉस 18’ का पहला कैप्टेन चुन लिया गया है। बिग बॉस ने इस बार कैप्टेन को समय बदलने का अधिकार दिया है। जी हां, इस बार कैप्टेन के हाथ में घरवालों का अतीत, वर्तमान और भविष्य बदलने की पावर है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:16 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ काे उसका पहला कैप्टेन मिल गया है। इस बार बिग बॉस ने घर के कैप्टेन को ‘टाइम गॉड’ (समय का देवता) नाम दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी इस घर का ‘टाइम गॉड’ बनेगा उसे कैप्टेन को मिलने वाली विशेष पावर के साथ-साथ एक वरदान भी मिलेगा। ये वरदान होगा घरवालों का अतीत, वर्तमान और भविष्य कंट्रोल करने का। तो चलिए आपको बताते हैं कि ‘बिग बॉस 18’ का पहला ‘टाइम गॉड’ कौन बना।

कुछ ऐसा था टास्क

लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क के लिए एक्टिविटी रूम में बुलाया। फिर बिग बॉस ने घरवालों से कहा, ‘आज किसी एक सदस्य को वरदान मिलने वाला है। ये वरदान है वक्त को कंट्रोल करने का। टाइम गॉड बनने का। जो भी सदस्य आज टाइम गॉड बनेगा उसे वरदान मिलेगा इस घर के अतीत में लिए गए फैंसलों को बदलने का। टाइम गॉड इस घर का अतीत, वर्तमान और भविष्य बदलेगा।’ इसके बाद, बिग बॉस ने घरवालों को एक-एक कर उन सदस्यों का नाम लेने के लिए कहा जो उनके हिसाब से “टाइम गॉड” बनने योग्य नहीं है।

कौन बना टाइम गॉड?

टास्क के शुरू होने के बाद पहले राउंड में तजिंदर, गुणरतन, शिल्पा, शहजादा, सारा, चाहत, ईशा, करण और श्रुतिका ‘टाइम गॉड’ बनने की रेस से बाहर हुए। वहीं दूसरे राउंड में मुस्कान, अविनाश, ऐलिस, विवियन, हेमा, रजत, नायरा और चूम आउट हुए। ऐसे में अरफीन खान को ‘बिग बॉस 18’ का पहला कैप्टेन यानि पहला टाइम गॉड बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें