Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Aniruddhacharya Maharaj Throwback Video Viral After Meet Salman Khan When He Spoke About Hit And Run Case

सलमान खान से मिलते ही वायरल हुआ अनिरुद्धाचार्य जी का वीडियो, कहा था- फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…

  • ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान के बिना बिग बॉस की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे में एक बार फिर से सलमान अपना विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर आ गए हैं। रविवार को बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18 Aniruddhacharya Salman Khan Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जितना अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उतना ही उन्हें बिग बॉस के लिए भी जाना जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान के बिना बिग बॉस की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे में एक बार फिर से सलमान अपना विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर आ गए हैं। रविवार को बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। ग्रैंड प्रीमियर में स्टार्स के साथ अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाया। महाराज जी ने कंटेस्टेंट के साथ सलमान को भी शादी और रिश्तों को लेकर कई सलाह दिए। ऐसे में अब अनिरुद्धाचार्य के बिग बॉस में जाते ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के फिर से सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का पुराना वीडियो हुआ वायरल

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को लेकर पहले खबर आई थी कि उन्हें बिग बॉस 18 के लिए ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्होंने इसे साफ मना कर दिया। हालांकि, वो बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर पहुंचे। इसी के बाद ही अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराज ही बिना सलमान खान का नाम लिए कहते हैं, 'यह पिक्चर बनाने वालों को इतनी चिंता थी तो पूछो इन मूर्खों से की उन्होंने कितनी यूनिवर्सिटी बनवा दी इन गरीबों के लिए? कितने कॉलेज खुलवाए हैं? कितना अन्न क्षेत्र खुलवा दिया गरीबों के लिए? ये तो फुटपाथ पर सोने वालों के ऊपर गाड़ी और चढ़ा देते हैं और ये उपदेश देते हैं कि शंकर जी पर दूध मत चढ़ाना। इनका उपदेश तो आप लोग ही सुनो बस।' इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इस सीजन घर में हुई इन कंटेस्टेंट की एंट्री

बिग बॉस 18 में इस बार विवियन डीसेना, वायरल भाभी हेमा शर्मा, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, 'अनुपमा' एक्ट्रेस मुस्कान बामने, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह ने एंट्री की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें