Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Aniruddhacharya Maharaj apologises clarifies he went just as a guest

Video: अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस का हिस्सा बनने पर मांगी माफी, कहा- जब तक ये सांस रहेगी तब तक…

  • प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुद्धाचार्य जी महाराज बिग बॉस के मंच पर नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनने पर माफी मांगी है। दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने से पहले मेकर्स ने अनिरुद्धाचार्य को शो में आने का ऑफर दिया था। हालांकि, अनिरुद्धाचार्य ने ये कहकर शो का ऑफर ठुकरा दिया था कि सलमान खान का रिएलिटी शो सनातन धर्म के खिलाफ है। ऐसे में जब दर्शकों ने उन्हें ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर पर देखा तो वह दंग रह गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं अब अनिरुद्धाचार्य ने लोगों से माफी मांगी है।

क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं, “यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से श्रमा मांगता है। आप जरूर क्षमा कीजिएगा क्योंकि मेरे वहां जाने का उद्देश्य सिर्फ सनातन का प्रचार करना था...।”

‘सिर्फ आशीर्वाद देने गया था’

उन्होंने आगे कहा, “और मैं एक बार फिर आप से कह दूं, करोड़ों बार आप से क्षमा मांगूंगा, लेकिन एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस में नहीं गया... बिग बॉस के जो भीतर जाने वाले अतिथि हैं 18, मैं उनका हिसा नहीं रहा। मैं अतिथि के रूप में सिर्फ आशीर्वाद देने गया था…।"

‘आप निश्चिंत रहें’

अनिरुद्धाचार्य ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "अतिथि के रूप में जाकर मैंने सबको गीता के बारे में बताया। मैंने वहां अच्छी बातें कीं। यदि मेरे वहां गीता देने से, यदि गीता का प्रचार करने से…जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा, यदि राधे-राधे बोलने से, यदि मेरे द्वारा गीता देने से, किसी सनातनी की भावनाएं आहत हुई हैं तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमा प्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न तब तक सतानत की ही बात करूंगा।”

यहां देखिए वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें