Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Ajay Devgn talks about his eye injury during singham again in front of salman khan said I lost my vision

‘सिंघम अगेन’ के सेट पर हुआ था हादसा, 2-3 महीने तक ठीक से देख नहीं पा रहे थे अजय देवगन

  • अजय देवगन ने ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बताया कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था और हादसे की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ मिलकर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का प्रमोशन किया। प्रमोशन के दौरान शो के होस्ट सलमान खान का ध्यान अजय देवगन की आंख पर गया। सलमान ने अजय से पूछा, “आंख पर जो चोट लगी थी, यहीं इसी के सेट पर लगी थी?” अजय ने सलमान को डिटेल में पूरी बात बताई।

हुई सर्जरी

अजय ने बताया कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान, गलत समय पर एक्शन सीक्वेंस करने के कारण उनकी आंख में चोट लग गई थी। अजय बोले, “इसकी वजह से मुझे एक छोटी-सी सर्जरी करवानी पड़ी और 2-3 महीने तक मैं देख नहीं पाया।” सलमान ने कहा, “एक्शन करोगे तो ये सब होता रहता है।”

सलमान को याद आए अजय के पिता

इसके बाद, तीनों ने मिलकर कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। अजय बोले, ‘आज कल तो फिर भी थोड़ा आसान हो गया, हमारे जमाने में तो बिना किसी सपोर्ट के चार-पांच माले से छलांग लगानी पड़ती थी।’ सलमान बोले, ‘और आप दोनों के पिता एक्शन डायरेक्ट थे। मैंने अजय के पिता के साथ काम किया है। उनका बेस्ट था कि नाइट शूटिंग 9.30 तक ही होती थी। मुझे बड़ा मजा आता था।’

शिल्पा शिरोडकर के साथ अजय ने की थी फिल्म

इसके बाद, शिल्पा शिरोडकर और अजय देवगन ने सलमान को बताया कि उन दोनों ने एक फिल्म में साथ में काम किया था, जिसका नाम सिंगर था, लेकिन वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। वो अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ के बाद दूसरी फिल्म थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें