Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Would Be Part Of Bigg Boss OTT 3 Eviction Process He Bring Evicted Contestant Out

Bigg Boss OTT 3 में खास मकसद से आ रहे हैं मुनव्वर फारूकी, जानें किस कंटेस्टेंट पर भारी पड़ेगी उनकी एंट्री

  • फिनाले से पहले शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में 'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आ रही हैं । मुनव्वर शो में एक खास मकसद से आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 12:43 PM
share Share

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू इस शो में अब सात लोग ही बचे हैं। ऐसे में अब ग्रैंड फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है। ग्रैंड फिनाले की तैयारी जोरों पर चल रही है। फिनाले से पहले शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में 'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आ रही हैं । मुनव्वर शो में एक खास मकसद से आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या?

'बिग बॉस ओटीटी 3' में आ रहे हैं मुनव्वर फारूकी

'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एविक्शन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। वह शो में एंट्री करेंगे और एविक्टेड कंटेस्टेंट को बाहर निकालेंगे।' अब देखना ये है कि किस कंटेस्टेंट का सफर मुनव्वर के हाथों खत्म होगा। घर के चार कंटेस्टेंट के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। इस लिस्ट में अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल हैं।

शो में बचे ये 7 खिलाड़ी

विशाल पांडे और शिवानी कुमारी से पहले शो से नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब शो में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका, सना मकबूल, लव कटारिया, साई केतन और नेजी बचे हैं, जो फिनाले में जीत को लेकर आपस में लड़ेंगे।

 

ये भी पढ़ें:शिवानी ने शो को बताया बायस्ड, कहा, 'जीतने वाले को ट्रॉफी नहीं दी जाती क्योंकि…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें