Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui reacted to the Kolkata doctor rape murder case Being a man I feel ashamed

मुनव्वर फारूकी ने कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर कहा, ‘मैं सभी मर्दों से बस एक बात कहना चाहता हूं…’

  • Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी ने कोलकाता में हुए रेप और मर्डर केस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ये भी बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 06:51 PM
share Share

‘मुझे बहुत शर्म आती है…’, ‘बिग बॉस 17’ के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ये बात कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर हुए बलात्कार और हत्या के मामले पर रिएक्ट करते हुए कही है। मुनव्वर ने कहा, “हॉस्पिटल एकलौती ऐसी जगह है जहां लोगों की जान बचाई जाती है। अगर इस जगह पर, एक डॉक्टर के साथ, जो हमारी जान बचाता है, ऐसा हो रहा है तो साफ है कि औरतें इस दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।” 

मुझे ये बोलने में भी शर्म आ रही है कि…

जब हिन्दुस्तान टाइम्स ने मुनव्वर से पूछा कि वह इस घटना को एक मर्द के नजरिए से कैसे देखते हैं? तब मुनव्वर ने कहा, “एक पुरुष होने के नाते, मुझे बहुत शर्म आती है। मैं सिर्फ कोलकाता में हुई दरिंदगी की बात नहीं कर रहा हूं। मैं उन सारी घटनाओं की बात कर रहा हूं जिनके बारे में हम आए दिन सुनते हैं। मुझे ये बोलने में भी शर्म आ रही है कि कई लोग जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।” 

औरतें जो भी बोल रही हैं, उसको सुन लो

मुनव्वर ने आगे कहा, “इंटरनेट पर इस वक्त औरतों और मर्दों के बीच बहस चल रही है। मैं मर्दों से बस एक बात कहना चाहता हूं, इस वक्त औरतें जो भी बोल रही हैं न, उसको नजर झुकाकर सुन लो। इस समय अगर वो गुस्से में ये भी कह दें, कि सभी मर्द ऐसे ही होते हैं, तो भी चुप रहो, क्योंकि इस वक्त औरतों को बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है।”

एक बेटी का बाप होने के नाते… 

अपने बेटे और बेटी के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा, लड़कियों का सम्मान करे और मेरी बेटी, लड़कों का का सम्मान करे। मैं अपने बेटे को हर महिला का, अपनी मां की तरह, सम्मान करना सिखाना चाहता हूं। एक बेटी का बाप होने के नाते, मुझे ये सोचकर भी दुख होता है कि एक पिता या भाई किस दौर से गुजरता होगा जब उसकी बेटी या बहन को इस दर्द से गुजरना पड़ता होगा। मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटना किसी भी परिवार के साथ न हो।" 

महिलाओं की सुरक्षा

मुनव्वर ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “महिलाओं की सुरक्षा के लिए देर रात सार्वजनिक परिवहनों में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी जरूर होनी चाहिए। हर जगह कम से कम 10 गुना गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे काम करने चाहिए।” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें