Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Vicky Jain Unfollow Mannara Chopra On Instagram Fans Told He Did Due To Ankita Lokhande Report

Bigg Boss 17 की इस फीमेल कंटेस्टेंट को विकी जैन ने किया अनफॉलो, लोग बोले- 'अंकिता ने जबरदस्ती करवाया होगा क्योंकि...'

  • बिग बॉस 17 के फेमस कंटेस्टेंट और अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं। विकी ने बिग बॉस के एक फीमेल कंटेस्टेंट को अनफॉलो कर दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद भी खबरों में छाया हुआ है। इस शो के कंटेस्टेंट्स को हर दिन कोई न कोई खबरें सामने आती रहती हैं। कंटेस्टेंट कभी एक दूसरे के साथ रीयूनियन पार्टी करते नजर आ रहे हैं तो कोई एक साथ म्यूजिक वीडियो करता दिख रहा है। शो निकलने के बाद कई कंटेस्टेंट के दोस्ती पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है, तो कई के रिश्ते में दरार पड़ गई। इसी बीच अब बिग बॉस 17 के फेमस कंटेस्टेंट और अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं। विकी ने बिग बॉस के एक फीमेल कंटेस्टेंट को अनफॉलो कर दिया है। घर के अंदर दोनों की दोस्ती की खूब मिसालें दी जाती थी। आइए जानते हैं कौन है वो?

विकी जैन ने इस कंटेस्टेंट को किया अनफॉलो

विकी जैन ने जिस बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट को अनफॉलो किया है वो कोई और नहीं, बल्कि मन्नारा चोपड़ा हैं। tellytimes_official के इंस्टाग्राम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार विकी ने मन्नारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। बता दें कि बिग बॉस के घर में विकी और मन्नारा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। हालांकि, इन दिनों के रिश्ते से विकी पत्नी अंकिता लोखंडे को दिक्कत होती थी। विकी जब भी मन्नारा से बात करते थे उनके और अंकिता के बीच जमकर झगड़े देखने को मिले। बता दें कि फिलहाल विकी और मन्नारा की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

vicky jain

लोगों ने किया अंकिता को विकी को ट्रोल

सोशल मीडिया पर विकी जैन के मन्नारा चोपड़ा को अनफॉलो करने की खबर सामने आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर यूजर्स विकी और अंकिता को ही ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मन्नारा को अनफॉलो कर के इसने कौन सा तीर मार दिया।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'अंकिता ने करवाया होगा क्योंकि उसे शुरू से ही मन्नारा से दिक्कत थी।' एक ने लिखा, 'मन्नारा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा इससे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें