Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Samarth Jurel Roast Uk07 Rider Aka Anurag Dobhal Salman Khan Video Goes Viral

Bigg Boss 17: समर्थ ने सलमान से पंगा लेने वाले इस शख्स को किया रोस्ट, कहा- अरे तुम फिनाले में क्यों नहीं आए?

  • बिग बॉस 17 चिंटू यानी समर्थ जुरेल ने जहां दर्शकों को हंसाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया तो वहीं, एक ने खुलकर सलमान खान से पंगा लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 April 2024 08:59 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' काफी सुर्खियों में रहा। इस सीजन के एंथम सॉन्ग से लेकर इसके नियम सभी कुछ हर बार से काफी अलग थे। इस बार खुद बिग बॉस ने अपने एंथम सॉन्ग में कहा कि वो बायस्ड हैं। इस सीजन में काफी कुछ देखने को मिला। शो में कंटेस्टेंट की लाइफ में भूचाल मचाने के लिए उनके पाटर्नस तक को बुलाया गया। ऐसे में बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम किया तो फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार रहे। शो में चिंटू यानी समर्थ जुरेल ने जहां दर्शकों को हंसाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया तो वहीं, एक ने खुलकर सलमान खान से पंगा लिया। ऐसे में अब समर्थ ने उसी कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर रोस्ट किया।

समर्थ ने किया इस कंटेस्टेंट को रोस्ट

समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समर्थ फिर से अपने मजाकिया और शैतानी अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समर्थ वॉक करते हुए आते हैं। वहीं, पर एक लड़का खड़ा होता, जो मोबाइल चलाता नजर आ रहा है। समर्थ जैसे ही उसके पास से गुजरते हैं, तभी उनकी नजर उस पर पड़ती है और वह रुक जाते हैं। समर्थ उस लड़के से सीने पर हाथ रखते हुए कहते हैं कि भाई तू फिनाले में क्यों नहीं आया। क्या हालत हो गई है तेरी। क्या नाम है तेरा? वो लड़का कहता है 'MH07'। चिंटू कहता है कि अकेले मत घूमा करो क्या हालत हो गई है तेरी, तू चिंता मत कर मैं हूं। उस लड़के के सीने में सेम वैसा ही टैटू बना हुआ था, जैसे यूके07 राइडर यानी अनुराग डोभाल के बना है। समर्थ ने बाबू भैया का नाम लिए बिना ही उन्हें रोस्ट कर दिया। बता दें कि इस वीडियो के आखिरी में खुद समर्थ ने इस तरह से ट्रोल करने वालों से हाथ जोड़कर ऐसा ना करने की गुजारिश की है। 

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

समर्थ जुरेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर फनी रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अरुण श्रीकांत ने इस पर हंसने वाली इमोजी बनाई है। एक यूजर ने इस पर लिखा, 'सही तरीका है रोस्ट करने का।' एक लिखता है, 'फिर बिग बॉस में अभिषेक को परेशान करने के लिए तब कहा गई थी मानवता। कितना परेशान किया तुमने उसे।' वहीं, कई यूजर ने समर्थ को जोकर कहा है।

अनुराग ने शो के मेकर्स पर लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के पूरे सीजन अनुराग डोभाल काफी अलग-थलग नजर आए। शो के दौरान उन्हें लगभग हर वीकेंड के वार में सलमान खान से डांट सुनने को मिली। वहीं, अनुराग ने बताया कि शो के कई टास्क ऐसे भी थे जिसमें उनका जमकर मजाक बनाया गया, लेकिन उसे टीवी पर दिखाया नहीं गया। इसके साथ ही अनुराग ने ये भी बताया कि उन्हें एलिमिनेट करने के बाद भी कई दिनों तक परिवार से मिलने नहीं दिया गया और एक होटल में बंद रखा गया। अनुराग ने शो से बाहर आने के बाद मेकर्स और सलमान खान पर जमकर भड़ास निकाली थी।

ये भी पढ़ें:पूजा भट्ट को 'बिग बॉस ओटीटी 2' की इस कंस्टेंट ने किया अनफॉलो, लोग बोले- गलत हुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें