Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Rinku Dhawan Reaction On Isha Malviya And Samarth Jurel Breakup Watch Video

'तू इसके लायक नहीं है...' समर्थ संग तू तू मैं मैं में रिंकू धवन ने कही थी ऐसी बात, ईशा के लिए यूज किया टिश्यू पेपर शब्द

  • इन दिनों ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। हाल ही में दोनों ने मीडिया के सामने आकर एक-दूसरे के लिए काफी कुछ कहा था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Rinku Dhawan Reaction on Isha Malviya & Samarth Jurel Breakup: बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हैं, लेकिन इन दिनों ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। हाल ही में दोनों ने मीडिया के सामने आकर एक-दूसरे के लिए काफी कुछ कहा था। ऐसे में अब इनके ब्रेकअप पर रिंकू धवन ने रिएक्ट किया है। रिंकू ने जो कहा उसे सुनकर ईशा भड़क सकती हैं।

समर्थ-ईशा के ब्रेकअप पर बोलीं रिंकू

बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट रिंकू धवन ने हाल ही में TellyTalkIndia को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब रिंकू से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर सवाल किया गया, तो उन्हें झट से कहा ये तो बिग बॉस के घर में ही क्लियर हो गया था। रिंकू ने कहा कि एक बार समर्थ के साथ तू तू मैं मैं में मैंने उससे कहा था 'तू उसके लायक नहीं है'। ये सुनते ही समर्थ का रिएक्शन देखने वाला था। रिंकू ने समर्थ की तारीफ करते हुए कहा कि एक बहुत ही स्वीट बच्चा है वो मेरे बेटे की उम्र का है तो मैं उसके बारे में जानती हूं।

ईशा के लिए यूज किया टिश्यू पेपर शब्द

इसके साथ ही रिंकू ने ईशा को लेकर कहा कि वो एक बेहद एंबिशियस गर्ल है। वो आगे बढ़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मेरी नजर में ये गलत नहीं है। ठीक है जब तक उसको लगता है कि किसी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकती है वो बढ़ रही है। फिर चाहे वो अब किसी और के साथ ही क्यों ना हो। वो दूसरों को टिश्यू पेपर की तरह यूज करती है। इसके साथ ही रिंकू ने मुनव्वर को लेकर भी बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें