Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Munawar Faruqui Won With Record vote Margin Left Everyone Shocked

Bigg Boss 17: मुनव्वर ने रिकॉर्ड मार्जिन से जीता शो? बिग बॉस में यूं रच दिया इतिहास!

  • Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी ने अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम कर ली। लेकिन जीत का फर्क इतना बड़ा होगा यह किसी ने नहीं सोचा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 Jan 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी ने अरुण माशेट्टी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करने वालों का क्रेज दिखाई पड़ रहा था और ज्यादातर लोग पहले से यह मानकर चल रहे थे कि मुनव्वर ही इस सीजन के विनर होंगे। लेकिन यह फर्क इतना बड़ा होगा यह शायद ही किसी ने सोचा था। अब एक सोशल मीडिया पोर्टल दावा कर रहा है कि मुनव्वर फारुकी ने बाकी खिलाड़ियों को एक बड़े अंतर से हराया है।

मुनव्वर ने बड़े अंतर से जीता बिग बॉस?

बिग बॉस से जुड़ी खबरें पोस्ट करने वाले एक सोशल मीडिया हैंडल ने दावा किया है कि मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस के इतिहास में रिकॉर्ड वोट मार्जिन से बिग बॉस 17 जीता है। पोस्ट के मुताबिक उनके 65% के इकतरफा स्क्रीन टाइम के चलते बिग बॉस 17 को मुनव्वर फारुकी के सीजन के तौर पर याद रखा जाएगा। बाकी लोग खुद डिजर्विंग, सुपर डिजर्विंग, हर्ट डिजर्विंग और किडनी डिजर्विंग वगैरह करकर सांत्वना देते रह सकते हैं।

अनुराग ने मुनव्वर से कही थी यह बात

पोस्ट में लिखा कि मुनव्वर फारुकी के अलावा किसी और को ट्रॉफी छूने तक का अधिकार नहीं था। मालूम हो कि बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट बाबू भइया उर्फ अनुराग डोभाल ने एक झगड़े के दौरान मुनव्वर फारुकी से कहा था कि तेरे सामने से ट्रॉफी लेकर निकल जाऊंगा और छू भी नहीं पाएगा तू। बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी जहां विनर बने वहीं उनके दोस्त अभिषेक शर्मा फर्स्ट रनर अप रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें