Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Isha Malviya On Samarth Jurel Breakup Actress Said I Am Focusing On My Career Now

Bigg Boss 17: समर्थ जुरेल ने ईशा मालवीय को कहा 'मौकापरस्त', एक्ट्रेस ने किया पलटवार, कहा- 'मेरी लाइफ में अब...'

  • ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। ईशा ने शो में भले ही अपने एक्स यानी अभिषेक कुमार के साथ आई हो, लेकिन ट्विस्ट तब आया था जब उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 May 2024 11:18 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Isha Malviya On Samarth Jurel: टीवी का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को लेकर हमेशा ही दर्शकों में क्रेज बना रहता है। ऐसे में सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 17 भी खूब सुर्खियों में रहा। इस शो में ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। ईशा ने शो में भले ही अपने एक्स यानी अभिषेक कुमार के साथ आई हो, लेकिन ट्विस्ट तब आया था जब उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। इसके बाद घर में अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच काफी तमाशा देखने को मिला। शो से बाहर आते ही समर्थ और ईशा भी अलग हो चुके हैं। हाल ही में दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है। वहीं, बीते दिनों समर्थ ने ईशा को लेकर काफी कुछ कहा, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने पलटवार कियाहै।

ईशा ने समर्थ को दिया जवाब

ईशा मालवीय से हाल ही में एक इवेंट के दौरान समर्थ जुरेल के इंटरव्यू और ब्रेकअप को लेकर पूछा गया। ईशा से कहा गया कि हाल ही में समर्थ ने आपको लेकर काफी कुछ बोला इस पर आप क्या कहना चाहेंगी? ये सुनते ही ईशा ने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगी, क्योंकि मेरी लाइफ में बहुत कुछ अच्छी चीजें आ रही हैं तो मैं उस पर फोकस करुंगी न कि अपनी पिछली जिंदगी पर। मैं कोई जवाब नहीं देना चाहूंगी। ठीक है सबका अपना नेचर है सबकीअपनी अपनी पर्सनैलिटी है। मैं नहीं चाहूंगी कि मैं इस मेन चीज पर कुछ बोलूं। खुशी मनाओ यार मैंने आज रैंप वॉक की है। इससे बड़ा और क्या हो सकता है।' इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

समर्थ ने ईशा को बताया था 'मौकापरस्त'

दरअसल, हाल ही में समर्थ जुरेल ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप के बाद ईशा मालवीय को लेकर काफी कुछ बोला था। समर्थ ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए अपने इंटरव्यू में ईशा के बारे में कहा था कि वो बहुत बड़ी मौकापरस्त है। कोई भी इवेंट हो रहा है, कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी। होली पार्टी पर भी ऐसा ही हुआ उसने अचानक ही कॉल करके बात करना शुरू कर दिया था जबकि हमारी बातचीत बंद थी। मेरे साथ बाहर तक इसलिए ले गई क्योंकि वहां पैप्स खड़े थे, ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाएगी। लोगों को पता चल जाएगा कि हम साथ में हैं। इतना तो मैं सोचता भी नहीं हूं।

 

ये भी पढ़ें:ब्रेकअप के बाद समर्थ ने दुनिया को दिखाया ईशा का असली चेहरा,भड़क जाएंगी एक्ट्रेस?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें