Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Fame Khanzaadi claims Munawar Faruqui is not Married Mehzabeen Coatwala

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी की नहीं हुई है शादी? खानजादी का दावा, बोलीं- जब तक वो…

Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारूकी हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। अब बिग बॉस 17 की ही कंटेस्टेंट खानजादी ने मुनव्वर की शादी को लेकर चौंकाने वाली बात कही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। खबरे थीं कि मुनव्वर फारूकी ने महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी रचाई है। कपल की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। वहीं, अभी शादी का एक महीना पूरे होने पर मुनव्वर की वन मंथ एनिवर्सी भी सेलिब्रेट करते हुई भी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। लेकिन अब, मुनव्वर के साथ बिग बॉस के घर में नजर आईं खानजादी ने मुनव्वर की शादी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुनव्वर की शादी हुई है। 

मुनव्वर-महजबीन की शादी को लेकर क्या बोलीं खानजादी

टाइम्स नाउ के टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में खानजादी ने अपनी बिग बॉस जर्नी, करियर और लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इसी के साथ, उन्होंने मुनव्वर की शादी को लेकर दावा किया कि उन्हें नहीं लगता है कि मुनव्वर की शादी हुई है। खानजादी से जब मुनव्वर फारूकी की महजबीन कोटवाला के साथ दूसरी शादी को लेकर सवाल हुआ तो खानजादी ने कहा, "हां, मुझे मुनव्वर की शादी की खबरों का पता चला था। मैं वास्तव में अभी श्योर नहीं हूं। मुझे अभी भी नहीं लगता है कि उनकी शादी हो गई है। जब तक वो खुद नहीं बोलता है तब तक मैं नहीं मानने वाली।"

26 मई को हुई थी मुनव्वर और महजबीन की शादी

बता दें, मुनव्वर फारूकी ने इस साल 26 मई को महजबीन कोटवाला के साथ शादी रचाई थी। यह मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला, दोनों की दूसरी शादी है। मुनव्वर को अपनी पहली शादी से एक बेटा है। वहीं, महजबीन कोटवाला की भी एक 10 साल की बेटी है। 

खबरों की मानें तो मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला टीवी एक्ट्रेस हीना खान की वजह से मिले थे। इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी करने का फैसला किया। हालांकि, अब खानजादी के दावे ने सभी को चौंका दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें