Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Fame Ankita Lokhande Vicky Jain Play Romantic Balloon Game Actress In Laws Also Enjoy This Game See Video

अंकिता लोखंडे-विकी जैन खेल रहे थे रोमांटिक बैलून गेम, उन्हें देखकर एक्ट्रेस के ससुर ने सास के साथ अचानक...

  • वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विकी रोमांटिक बैलून गेम खेल रहे हैं। इस दौरान उनकी सास का रिएक्शन देखने लायक था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 May 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे टीवी का एक फेमस चेहरा है। अंकिता ने टीवी शोज के अलावा बिग बॉस 17 में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। सलमान खान के इस शो में अंकिता ने अपने पति विकी जैन के साथ एंट्री की थी। शो में दोनों के रिश्ते को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। अंकिता और विकी के बीच हुए झगड़े को लेकर उनके परिवार वाले भी काफी परेशान थे। ऐसे में अंकिता की सास ने उनको लेकर कई बयान भी दिए, जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि, अब शो से बाहर आने के बाद विकी और अंकिता ने अपने रिश्ते को फिर से पहले की तरह ही बना लिया है। अक्सर उन्हें एक साथ स्पॉट किया जाता है। इसी बीच अब अंकिता-विकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कपल बैलून गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सास का रिएक्शन देखने लायक था।

सास-ससुर के सामने अंकिता-विकी ने खेला बैलून गेम

अंकिता लोखंडे और विकी जैन का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो कपल के घर में किसी पार्टी का लग रहा है। इसमें अंकिता और विकी के अलावा परिवार के सभी लोग मौजूद हैं। इस पार्टी में अंकिता की सास और ससुर भी मौजूद हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विकी रोमांटिक बैलून गेम खेल रहे हैं। इसमें विकी को अंकिता और अपने बीच एक बलून रखकर जोर से प्रेशर देते हुए बिना हाथ लगाए फोड़ना था। अंकिता को इस वक्त काफी जोर से झटके भी लग रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने गेम को पूरा किया।

ससुर ने भी सास के साथ खेला बैलून गेम

बहू अंकिता और बेटे विकी को रोमांटिक बैलून गेम खेलता देख उनके पेरेंट्स को भी मस्ती सूझी। विकी के पापा भी एक बैलून लेकर अपनी पत्नी के बैक पर रखकर फोड़ते हैं। ये देखकर अंकिता की सास खूब हंसती हैं। यही नहीं, विकी और अंकिता का गेम देखकर भी उनकी सास अपनी हंसी रोक नहीं पाती। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर फैंस के भर भर के कमेंट्स आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:'शर्म आनी चाहिए आपको' ऐसे कपड़ों में मंदिर पहुंची अंकिता, तो लोगों ने लगाई लताड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें