Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Contestant Sana Raees Khan Said I gave Bigg Boss that much importance only of which was worth it

मैंने बिग बॉस की अहमियत उतनी ही रखी जितने के वो लायक था- सना रईस खान

‘बिग बॉस 17’ की सना रईस खान लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ‘बिग बॉस’ के बारे में कुछ बातें कही हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं सना रईस खान याद हैं? हां, वहीं जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का केस संभाला था। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बिग बॉस के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले स्टेटमेंट दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा बिग बॉस को एक गेम की ही तरह देखा और उसे उतनी ही अहमियत दी जितने के वो लायक था। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा।

मैं हंसती थी लोगों पर- सना

सना ने टेलीमसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत बड़े-बड़े क्रिमिनल केसेस लड़ती हूं और जब मैं ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर गई तब मैंने देखा कि यहां लोग अंडे के लिए लड़ रहे हैं। मुझे हंसी आती थी।' सना ने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं कभी शो में रोई नहीं क्योंकि लोग पहले हफ्ते में ही रो देते हैं। लोग मेरी तारीफ करते हैं। कहते हैं कि लड़की राई नहीं। मैं उन लोगों से कहती हूं कि मैं जिस फील्ड में हूं उसकी वजह से मैं बहुत स्ट्रॉन्ग बन चुकी हूं। ऐसा नहीं है कि मेरे साथ घर के अंदर कभी किसी ने कुछ बुरा नहीं किया, लोगों ने बहुत कुछ किया, लेकिन मुझे उनपर हंस आती थी कि ये क्या बचकानी हरकतें कर रहे हो, कर लो, जो करना है कर लो।’

मैं तो खुश थी- सना

सना ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘लोग मेरे लिए रो रहे थे जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर निकल रही थी। मैं तो खुश थी। मैं सोच रही थी कि ये जिंदगी थोड़ी है। ये तो बस एक गेम है। अभी आप कुछ टाइम के लिए इस गेम में हो फिर बाहर आकर तो सबको अपनी जिंदगी में ही वापस जाना है। ये लाइफ का एंड थोड़ी है इसलिए मैंने बिग बॉस की अहमियत उतनी ही रखी जितने के वो लायक था।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें