Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Contestant Samarth Jurel messaged Abhishek Kumar After Breakup With Isha Malviya

समर्थ जुरेल ने ईशा मालवीय से ब्रेकअप करने के बाद अभिषेक को किया था मैसेज, सामने आई दोनों की बातचीत

Samarth Jurel Isha Malviya Breakup: ‘बिग बॉस 17’ के कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 May 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 17’ फेम समर्थ जुरेल ने कन्फर्म कर दिया है कि उनका और ईशा मालवीय का ब्रेकअप हो गया है। समर्थ ने बताया कि उन्होंने ईशा को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है और अब वह ईशा के टच में नहीं हैं। इंटरव्यू के दौरान, समर्थ ने ये भी बताया कि जब उन्होंने ईशा से ब्रेकअप किया था तब उन्होंने सबसे पहले ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को मैसेज किया था। अब सवाल यह उठता है कि समर्थ ने अभिषेक से क्या कहा था? पढ़िए।

अभिषेक को समर्थ ने किया मैसेज

समर्थ ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ईशा का गाना आया था उसके एक-दो दिन बाद हमारा ब्रेकअप हुआ था। मैंने रात में ऐसे ही परेशान था तो अभिषेक को मैसेज किया। मैंने लिखा, भाई तेरे को पता भी नहीं चला तेरे साथ क्या हो रहा था। ऐसे करके मैंने कुछ भी लिख दिया उसको। तो उधर से मैसेज आया, भाई तू ठीक तो है न। क्या हुआ तेरे को। फोन करा उसने। मैंने कहा, नहीं! नहीं भाई! ऐसे ही मन किया तो लिख दिया।’

अभिषेक ने कॉल करके क्या कहा?

समर्थ ने आगे कहा, ‘अभिषेक ने कहा कि भाई तेरा ब्रेकअप चल रहा, अभी मैं रोमांस कर रहा हूं बाद में फोन करता हूं। फिर उसने विकी भाई को कॉल किया। उसने विकी भाई को बोला कि अरे समर्थ से बात कर लो। मुझे लग रहा है कुछ गड़बड़ है। फिर विकी भाई का कॉल आया। मैंने उनसे 30 मिनट तक बात की। उन्होंने मोटिवेट किया, कहा कि काम पर फोकस करो।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें