Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Contestant Ankita Lokhande Baby Planning to Follow Alia Bhatt Footsteps will write email for her children

आलिया भट्ट की राह पर चलेंगी अंकिता लोखंडे, फैमिली प्लानिंग पर बोलीं एक्ट्रेस-हम 20 साल बाद…

  • Ankita Lokhande Vicky Jain: अंकिता लोखंडे ने आलिया भट्ट की ही तरह अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसा करना चाहती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 11:18 AM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग पर खुलकर बात की। दरअसल, अंकिता अक्सर मां बनने की इच्छा व्यक्त करती रहती हैं। जब वह बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं तब भी उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था। हालांकि, उस समय उनका टेस्ट नेगेटिव आया था। किंतु नाविद सोले ने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम तक सोच लिए हैं। वहीं अब अंकिता ने बताया कि वह और उनके पति विकी जैन अपने बच्चों के लिए क्या-क्या प्लान कर रहे हैं। पढ़िए।

हम अक्सर बच्चों के बारे में बात करते हैं- अंकिता

अंकिता लोखंडे ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पति के साथ अक्सर बच्चों के बारे में बातें करती रहती हैं। उन्होंने कहा, “हम हमेशा बच्चों के बारे में बात करते हैं। बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं। बच्चे तो होंगे ही कभी न कभी। अभी हम नहीं जानते कि हमारे बच्चे कब होंगे, लेकिन हम इसके बारे में बात जरूर करते हैं और जब मैं बच्चों के बारे में बात करती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।”

बहुत सारी यादें बनाना चाहती हूं- अंकिता

अंकिता आगे कहती हैं, "मैं अपने बच्चों के लिए बहुत सारी यादें बनाना चाहती हूं। मैं विकी से हमेशा कहती हूं कि जब हम बूढ़े हो जाएंगे, तो हमारे बच्चे हमारे वीडियो और तस्वीरें देखेंगे और कहेंगे, 'अच्छा, मम्मी और पापा ऐसे हैं।' यह बहुत दिलचस्प होगा। मैं चाहती हूं कि वे मेरे द्वारा रिकॉर्ड और पोस्ट किए गए हर वीडियो को देखें। यही वजह है कि मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि हम जो भी त्योहार मनाएं उसमें हमारे परिवार के लोग और करीबी दोस्त जरूर शामिल हों ताकि जब हम 20 साल बाद उन्हें देखें, तो मैं हमारे बच्चे जाने की हम कैसे जीते थे।"

आलिया की राह पर अंकिता

कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने बताया था कि आलिया भट्ट उनकी बेटी राहा को हर दिन ईमेल लिखती हैं। ऐसा लगता है कि अंकिता भी वही योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं विकी को हमारी पुरानी तस्वीरें भेजती रहती हूं और मेरी याददाश्त इतनी तेज है कि मुझे उनके बारे में हर एक चीज याद है। मैं उन सभी को एक ईमेल में डालने जा रही हूं और जब मेरे बच्चे 18 साल के हो जाएंगे तब मैं उन्हें उस ईमेल का पासवर्ड दूंगी। उनके पास देखने के लिए बहुत सारी चीजे होंगी। मैंने अपनी शादी का वीडियो कई बार देखा है। मैं अब भी अपने फेरों को देखती हूं और रोने लगती हूं। यादें बनाना हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें