Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Ankita Lokhande Did not seen any interview of mother in law vicky jain mother

Bigg Boss 17: अंकिता ने नहीं देखे सासू मां के इंटरव्यूज, बोलीं- जब मैं बिग बॉस 17 के घर से बाहर आई थी तब…

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने इंटरव्यू में अपनी सासू मां के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक अपनी सासू मां के इंटरव्यूज नहीं देखे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Feb 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ‘बिग बॉस 17’ से आने के बाद अपनी सासू मां का एक भी इंटरव्यू नहीं देखा है। इस बात का दावा खुद अंकिता लोखंडे ने किया है। अंकिता ने इसका कारण भी बताया। इतना ही नहीं, अंकिता ने ये भी बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद क्या हुआ। उनकी और उनकी सासू मां के बीच क्या बातें हुईं। आइए जानते हैं अंकिता ने क्या कहा।

सासू मां के बारे में क्या बोलीं अंकिता

अंकिता से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, 'जब आपने विकी की मम्मा का स्टेटमेंट सुना जो उन्होंने इंटरव्यू में कहा तब आपको हर्ट हुआ?' अंकिता ने इसका जवाब देते हुए इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा, 'मुझे हर्ट तब नहीं हुआ था। मुझे लग रहा था कि हमने बहुत झगड़ा कर लिया और मुझे बहुत गिल्ट था कि हम क्यों इतना झगड़ रहे हैं। मैंने सॉरी भी बोला मम्मा को। मुझे बहुत फीलिंग थी क्योंकि मेरे लिए फैमिली बहुत मैटर करती है तो मुझे तब वो लगा। लेकिन, हां मम्मा ने जो चीजें बोलीं वो मुझे पता चलीं बाहर आकर। मैं चुप थी। मतलब मैंने वो देखे भी नहीं इंटरव्यूज जो मम्मा ने दिए।'

इस वजह से नहीं देखे इंटरव्यूज

अंकिता ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं उन इंटरव्यूज को देखकर करूंगी क्या? क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मम्मा ने क्या बोला। मुझे पता है कि जैसी मैं हूं बिना किसी इनटेंशन के कुछ भी बोल देती हूं और बाद में सोचती हूं कि अरे मैंने क्या बोल दिया। मेरी सासू मां भी वैसी ही हैं वो कह देती हैं, लेकिन उनका इनटेंशन वैसा नहीं रहता। और मुझे नहीं लगता है कि बड़ों से ये सवाल करना चाहिए कि आपने ऐसा क्याें बोला? किस लिए बोला? और जब मैं बाहर आई तब हम मिले और सब चीजें नॉर्मल थीं तो मेरे अंदर कुछ रहा नहीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें