Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 And Khatron Ke Khiladi 14 Contestants Abhishek Kumar Reveals His Big Dream To Play Cop Role In Rohit Shetty

'खतरों के खिलाड़ी 14' कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने बताया अपना बिग ड्रीम, लेकिन रोहित शेट्टी के बिना नहीं हो सकता है पूरा

  • शो से बाहर आने के बाद अभिषेक की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट आए। स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाले एक्टर ने अपने बिग ड्रीम के बारे में खुलासा किया। अब उनकी ख्वाहिश कुछ और ही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14: टीवी सीरियल 'उड़ारियां' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 से एक खास पहचान मिली है। शो में अभिषेक ने अपनी एक्स ईशा मालवीय के साथ एंट्री की थी। शो में दोनों के झगड़ों ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। लेकिन शो का एंड होते-होते अभिषेक ने अपने खास अंदाज से न सिर्फ घर-घर में अपनी खास इमेज बनाई, बल्कि फर्स्ट रनरअप का खिताब भी अपने नाम किया। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट आए। एक तरफ जहां अभिषेक, स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने बिग ड्रीम के बारे में खुलासा किया। अब उनकी ख्वाहिश कुछ और ही है। आइए जानते हैं क्या?

क्या है अभिषेक कुमार का सपना?

अभिषेक ने आईएएनएस से बातचीत में अपने ड्रीम रोल के बारे में बताया। अभिषेक ने कहा, 'वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीवी के बाद अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। उनका सपना है कि वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में ही नहीं, बल्कि उनकी फिल्म में भी काम करें और एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएं।'

छोटे पर्दे ने दिलाई खास पहचान

इसके बाद अभिषेक से जब छोटे पर्दे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट टीवी को देता हूं। आज मैं जहां भी हूं सिर्फ छोटे पर्दे की वजह से हूं। इसी की वजह से मुझे 'खतरों के खिलाड़ी 14' मिला जहां मैं मौत को मात देने वाले स्टंट करता नजर आऊंगा।' इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि वो फिलहाल अभी कोई टीवी शो नहीं कर रहे हैं। उनका पूरा फोकस रियलिटी शो पर है।

क्या अब शोज को लेकर क्रेज कम हो गया

इसके बाद अभिषेक ने टीवी शोज के घटते क्रेज पर अपनी बात रखी। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वो इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं कि छोटे पर्दे के सीरियल को लेकर अब दर्शकों में वो क्रेज नहीं रहा जो पहले था? इस पर एक्टर ने कहा, 'हां, क्योंकि ओटीटी शो आ गए हैं, दर्शक बंट गए हैं। ओटीटी से पहले यह अलग था। लेकिन मेरे पंजाब पक्ष में, टेलीविजन चैनलों और शो को अभी भी सराहा जाता है।'

 

ये भी पढ़ें:बिग बॉस के एक और कंटेस्टेंट ने KKK14 शो को करने से किया इनकार, जानकर लगेगा झटका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें