Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 Shiv Thakare Shares Kiss Photo Mystery Girls Fans Guess Names Archana Priyanka Daisy Shah Nimrit

शिव ठाकरे को हुआ प्यार? Kiss करते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस करने लगे इन नामों की चर्चा

  • बिग बॉस 16 के शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की है। लोग तस्वीर देख कर कह रहे हैं कि लग रहा है शिव को प्यार हो गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 16 के घर में नजर आए शिव ठाकरे ने अपने नेचर और स्माइल से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी। शिव ठाकरे की घर में हुई दोस्तियां आज भी कायम हैं। शिव ठाकरे ने अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर डाली है जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। ये तस्वीर देखकर चर्चा होने लगी है कि शिव ठाकरे को प्यार हो गया है। शिव ठाकरे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की है।

शिव ठाकरे ने मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की तस्वीर

शिव ठाकरे ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने मिस्ट्री गर्ल के चेहरे को छिपाया हुआ है। तस्वीर में नजर आ रही लड़की शिव ठाकरे के कंधे पर सिर रखे हुए है। वहीं, शिव ठाकरे ने लड़की के चेहरे पर दिल बनाकर चेहरे को छिपाया है। शिव ठाकरे मिस्ट्री गर्ल के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर ब्लैक और व्हाइट है।शिव ठाकरे ने फोटो के साथ एक रोमांटिक गाना भी शेयर किया है।

शिव ठाकरे का पोस्ट

इन लड़कियों के नाम पर होने लगी चर्चा

शिव ठाकरे की ये तस्वीर देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि जो भी हो बहुत लकी है कि इन्हें शिव ठाकरे जैसा पार्टनर मिला है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि भाई सुंदर है, और शिव मिल रहे हैं, बहुत लकी गर्ल है। इतना ही नहीं, शिव के फैंस तो इन नामों की चर्चा भी कर रहे हैं। एक यूजर ने सौंदर्या का नाम लिखा। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में दिख रही लड़की प्रियंका चाहर हैं। वहीं, बहुत सारे यूजर्स ने डेजी शाह का नाम लिया है। कुछ यूजर्स मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि वो अर्चना है।

बता दें, शिव ठाकरे और अर्चना की बिग बॉस के घर में बहुत बुरी लड़ाई हुई थी। अर्चना ने शिव का गला तक पकड़ लिया था जिसके बाद उन्हें घर से बेघर होना पड़ा था। हालांकि, अर्चना को एक और मौका मिला था। वहीं, अगर डेजी शाह की बात करें तो डेजी शाह को शिव ठाकरे के साथ खतरों के खिलाड़ी में देखने को मिला था। शिव ठाकरे और डेजी शाह के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें