Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 and Khatron Ke Khilad 14 fame Nimrrit Kaur Ahluwalia recalls being admitted to a mental ward

40 दिन मेंटल वॉर्ड में भर्ती थीं ‘बिग बॉस 16’ की ये कंटेस्टेंट, बताया डिप्रेशन के समय शरीर में आए थे ये बदलाव

  • ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लेने वालीं कंटेस्टेंट निमृत कौर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह 40 दिन तक मेंटल वॉर्ड में भर्ती थीं। इतना ही नहीं, निमृत ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके शरीर में क्या-क्या बदलाव आए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 08:40 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लेने वालीं टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। निमृत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 40 दिन तक मेंटल वॉर्ड में भर्ती थीं। इतना ही नहीं, निमृत ने ये भी बताया कि जब वह डिप्रेशन में थीं तब उनके शरीर में किस तरह के बदलाव आ रहे थे।  

मैं समझ गई थी कि कुछ तो गड़बड़ है- निमृत

निमृत ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “2020 की बात है। मुझे नींद नहीं आती थी। मैं सो नहीं पाती थी। मेरा दिमाग दिनभर चलता रहता था। मैं बिस्तर पर लेटी रहती थी, लेकिन मेरा दिमाग शांत नहीं होता था। मेरे चेहरे पर कभी मुंहासे नहीं निकले, लेकिन तब बड़े-बड़े मुंहासे निकलने लगे थे। मैं अच्छे से खाती-पीती थी, लेकिन फिर थी मेरा वजन घटने लगा था। 2021 तक मुझे समझ आ गया था कि कुछ तो गड़बड़ है।"

एक महीने तक हुए टेस्ट- निमृत

निमृत आगे बोलीं, "मैंने स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया। एक महीने तक मेरे टेस्ट हुए। डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं शारीरिक रूप से बिल्कुल ठीक हूं और फिर उन्होंने मुझे मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। उस समय कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही थी इसलिए हॉस्पिटल में बेड नहीं थे। जब डॉक्टर ने मेरी हालत देखी तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें अभी के अभी अपने परिवार को फोन करना चाहिए।"

मैंने थेरेपी ली- निमृत

निमृत बोलीं, "मेरी हालत बहुत खराब थी। बेड न होने के बावजूद मुझे जैसे-तैसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब मेरी मम्मा आईं तब मैं उनके साथ दिल्ली वापस गई। मैं वहां के एक हॉस्पिटल के मेंटल वॉर्ड में भर्ती हुई। मैं 40 दिन तब वहां थी। मैंने थैरेपी ली। दवाइयां ली और फिर मुझे ‘बिग बॉस’ में जाने का मौका मिला।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें