Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Says I Cannot Afford Brands Users Now Trolled Her And said Dubai Mein Ghar Kharida

'मैं ब्रांडेड कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकती' तेजस्वी प्रकाश की इस बात पर भड़के लोग, कहा- 'दुबई में घर खरीद कर भी झूठ'

  • तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद वो काफी सुर्खियों में आई थीं। आखिरी बार तेजस्वी को कलर्स टीवी शो 'नागिन 6' में देखा गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 05:59 AM
share Share
Follow Us on

Tejasswi Prakash Video: बिग बॉस 15 विनर और 'नागिन' फेम टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हमेशा ही अपनी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। तेजस्वी के क्यूट स्माइल और उनकी चुलबुली अदाएं उनके फैंस को दीवाना बनाती है। तेजस्वी ने वैसे तो कई शोज में काम किया है, लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद वो काफी सुर्खियों में आई थीं। आखिरी बार तेजस्वी को कलर्स टीवी शो 'नागिन 6' में देखा गया था। वो अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। हाल ही में तेजस्वी को एक फैशन वीक के लिए रैंप वॉक करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

'मैं ब्रांडेड कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकती'

तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब एक्ट्रेस से ब्रांडेड कपड़ों को लेकर सवाल किय गया तो उनका जवाब काफी हैरान करने वाला था। तेजस्वी ने कहा, ‘मैं ब्रांड के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं, मुझे लगता है कि इसका एक कारण यह है कि मैं उनमें से ज्यादातर ब्रांड का खर्चा उठा नहीं सकती। मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती। मेरा मतलब है, जो ब्रांड मुझे एक्साइट करते हैं मतलब बेहद पसंद हैं, मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती। इसके अलावा जो मेरे पास हैं, मुझे लगता है कि बहुत सारे अच्छे ब्रांड हैं, मैं उनमें इनवेस्ट करती हूं। क्योंकि वो लंबे समय तक चलते हैं और इसलिए मैं लंबे समय तक एक ही बैग यूज करती हूं।’

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

बता दें कि तेजस्वी की ये बात उनके फैंस को हजम नहीं हुई। इस पर कमेंट कर यूजर्स अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा, 'सचमुच?? उसने दुबई में एक घर खरीदा है, लेकिन उसके पास ब्रांडेड कपड़ों के लिए पैसे नहीं हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'दुबई में घर लेते हैं फिर बोलते हैं मैं ब्रांडेड कपड़े नहीं खरीद सकती।' जबकि दूसरे ने कहा, 'हमेशा के तरह झूठ बोल रही है…दुबई में घर खरीद कर भी झूठ।'

करण कुंद्रा संग हैं रिलेशनशिप में

तेजस्वी प्रकाश बीते लंबे वक्त से टीवी एक्टर करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। उनकी जोड़ी को फैंस को काफी पसंद करते हैं। अपने काम के साथ तेजस्वी सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। वो अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर उनसे जुड़ी रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें