Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 15 Karan Kundrra Denies Breakup Rumours Tejasswi Prakash Holidaying in London Rajiv Adatia shares video

Karan-Tejasswi Breakup: तेजस्वी प्रकाश के साथ हो गया है ब्रेकअप? करण कुंद्रा ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 15 Contestant: टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले कुछ वक्त से अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। अब करण कुंद्रा ने इन अफवाहों की सच्चाई बताई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस के घर में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश और टीवी एक्टर करण कुंद्रा पिछले कुछ वक्त से अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप हो गया है। अबतक इस खबर पर दोनों एक्टर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया था, लेकिन अब टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की खबरों को 'कल्पना' बताया है।

करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

ई टाइम्स टीवी से एक छोटी बातचीत में करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, "ये है कल्पना अपने चरम पर।"

वहीं, एक्टर्स से जुड़े एक सोर्स ने ई टाइम्स को बताया कि करण और तेजस्वी को लेकर अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं। वो पिछले कुछ वक्त से साथ नहीं देखे गए हैं। इसलिए ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थीं। सोर्स ने कहा, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ऐसी अफवाहों के आदी हैं। इस वक्त दोनों अपने अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।

राजीव अदातिया ने शेयर किया वीडियो

बता दें, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इन दिनों लंदन में हैं। बिग बॉस 15 के घर में ही नजर आए राजीव अदातिया ने दोनों की एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को साथ देखा जा सकता है।

 

करण ने पोस्ट कीं तस्वीरें

वहीं, करण कुंद्रा ने भी तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों से साफ है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंदन में अपना वक्त एंजॉय कर रहे हैं।

 

बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी बिग बॉस के घर के अंदर ही शुरू हुई थी। दोनों बिग बॉस के घर में ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और घर बाहर आने के बाद दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें