Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 14 Pavitra Poonia Thought Of Taking Sanyas at Mahakumbh 2025 Shared Why She Could Not Take This Decision

महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थीं ‘बिग बॉस 14’ की ये कंटेस्टेंट, बोलीं- मैंने अपने पिता को…

  • Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 14’, ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘नागिन’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस इस साल महाकुंभ में संन्यास लेने वाली थीं। आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थीं ‘बिग बॉस 14’ की ये कंटेस्टेंट, बोलीं- मैंने अपने पिता को…

‘बिग बॉस 14’ में नजर आ चुकीं ग्लैमरस एक्ट्रेस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह ‘महाकुंभ’ में जाकर संन्यास लेने वाली थीं। हालांकि, संन्यास ले नहीं पाईं। क्यों? आइए बताते हैं।

इस एक्ट्रेस का नाम पवित्रा पूनिया है। पवित्रा ने ‘हर्षा का शो’ में कहा, ‘मैं इस साल महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थी, लेकिन मुझे समझ आया कि मैं ऐसा कर नहीं पाऊंगी क्योंकि मैं अपनी फैमिली को नहीं छोड़ सकती।’ पवित्रा ने आगे कहा, ‘मैंने अपने पिता को खो दिया। उनका निधन हो गया। अब मेरे पास सिर्फ मेरी मां और मेरा भाई है।’

पवित्रा इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, ‘जब सिर से पिता का साया चला जाता है तो लगता है कि सिर से छत चली गई। मैं नहीं चाहती कि मेरी मां या मेरा भाई ऐसा फील करें कि अब तो कुछ भी नहीं बचा, बेटी भी चली गई। बस यही सोचकर संन्यास नहीं लिया।’

पवित्र ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि…आपको पता है मेरी मां वो हैं जिन्होंने लोगों के मुंह बंद कराए हैं कि मेरी बेटी रात को 3 बजे आए चाहे सुबह 5 बजे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है तो तुम कौन हो?…तो मैं नहीं चाहती कि लोग उन्हें मेरी वजह से ताउम्र सुनाएं कि बेटी संन्यास लेकर बैठ गई। मुझे लगता है कि ये मेरी ड्यूटी है वो कर्तव्य निभाने की कि हां मैं शादी के लिए तैयार हूं।' याद दिला दें, एजाज खान से अलग होने के बाद पवित्रा ने कहा था कि उन्होंने जिंदगी भर अकेले रहने का फैसला लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें