माइंड रीडर ने पढ़ा शहनाज का मन, वीडियो देख फैंस को आई सिडनाज की याद
- बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद थी। हालांकि, साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया और सिडनाज के फैंस को धक्का लगा। सिद्धार्थ के जाने के इतने सालों बाद भी शहनाज सिद्धार्थ को भूला नहीं पाई हैं। फ
'सिडनाज' ये नाम सुनते ही बहुत से लोगों को बिग बॉस 13 की याद आ जाती है। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती, लड़ाइयां, प्यार दर्शकों का पसंदीदा हो गया था। घर से बाहर आने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के साथ रहे। हालांकि, साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ के जाने से उनके फैंस और शहनाज को धक्का लगा था। शहनाज काफी बुरे दौर से गुजर रही थीं। सिद्धार्थ के दुख से आगे बढ़ने के लिए शहनाज को काफी वक्त लगा। सिद्धार्थ के जाने के इतने साल बाद भी शहनाज सिद्धार्थ को भुला नहीं पाई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस बात की गवाही दे रहा है।
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज के साथ एक माइंडरीडर के साथ हैं। माइंडरीडर शहनाज को एक नाम सोचने को कहती हैं। वीडियो में माइंड रीडर शहनाज से कहती हैं कि आपकी मुस्कान में मैं ये देख पा रही हूं कि आप किसी बेहद खास के बारे में सोच रही हैं। माइंड रीडर शहनाज से कहती हैं कि उस नाम का पहला अक्षर सोचिए। फिर माइंड रीडर कहती हैं कि नाम का पहला अक्षर 'S' है। वहीं, फिर शहनाज नाम का आखिरी अक्षर सोचती हैं। माइंड रीडर कहती हैं कि नाम का आखिरी अक्षर 'A' है।
माइंड रीडर ने जैसे ही दो अक्षरों को पहचाना शहनाज गिल बिल्कुल हैरान रह गईं। वो माइंड रीडर से पूछती हैं कि उन्हें कैसे पता चला। शहनाज का ये वीडियो वायरल होते ही फैंस का कहना है कि शहनाज अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सोच रही हैं। शहनाज का ये वीडियो देखकर सिडनाज के फैंस इमोशनल हो गए हैं।
शहनाज के काम की बात करें तो साल 2025 में उनकी फिल्म इक्क कुड़ी रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ शहनाज गिल इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। शहनाज की ये फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अमरजीत सिंह ने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।