Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 13 Dalljiet Kaur says she asked KKK 14 Shalin Bhanot to meet second husband Nikhil wo gayab ho gaya

एक्स पति शालीन को निखिल से मिलवाना चाहती थीं दलजीत, बोलीं- लेकिन वो गायब हो गया

  • टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में अपने एक्स पति शालीन भनौट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो शालीन के साथ एक सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाकर रखना चाहती थीं। वो ऐसा अपने बेटे के लिए करना चाहती थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने साल 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी। उसके बाद वो अपने दूसरे पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, उनकी ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और वो अपने बेटे के साथ मुंबई वापस आ गईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले पति शालीन भनौट और उनके साथ रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि अपने बेटे की वजह से वो शालीन को निखिल से मिलवाना भी चाहती थीं, लेकिन शालीन गायब हो गए थे। 

शालीन और बेटे जेडन के रिश्ते पर क्या बोलीं दलजीत

Galatta India के साथ खास बातचीत में दलजीत ने बताया कि उनके एक्स पति के साथ पिछले एक साल से उनकी जीरो बातचीत है। उन्होंने कहा, "मेरे एक्स के साथ पिछले एक साल या उससे ज्यादा वक्त से कोई बातचीत नहीं है। उन्होंने कभी बात नहीं की उस वजह से मेरी उनसे बिल्कुल बातचीत नहीं है। मैंने नौ साल तक उनके साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता रखने की कोशिश की। वो जब भी जेडन से मिलने के लिए कहते थे, मैनें कभी मना नहीं किया। बहुत खुशी से मैनें दोनों को मिलने दिया क्योंकि मुझे लगता था कि ये जेडन के लिए अच्छा रहेगा। इस मामले में मैं मतलबी हो गई थी। उनकी और जेडन की मुलाकात से मुझे बहुत खुशी होती थी।"

शालीन को निखिल से मिलवाना चाहती हैं दलजीत

दलजीत ने आगे बताया कि शालीन ने कभी ये जानने में दिलचस्पी नहीं रखी के मेरे और उनके बेटे के साथ क्या हो रहा है। उन्होंने बताया कि शालीन के पास उनका नंबर है, लेकिन उन्होंने कभी एक मैसेज भी नहीं किया। दलजीत ने बताया कि वो शालीन को निखिल से भी मिलवाना चाहती थीं और उन्होंने शालीन से केन्या आकर रहने के लिए कहा था क्योंकि उन्हें लगा था कि ये जेडन के लिए अच्छा होगा। शालीन इस चीज के लिए मान भी गए थे, लेकिन उसके बाद वो गायब हो गए।

बता दें, दलजीत ने अपने दूसरे पति निखिल पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। जब दलजीत भारत वापस आईं तो उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन गई थी। इस बीच, एक बार निखिल अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई भी आए थे। उस खबर को दलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें