उस हादसे से निकलने में काफी वक्त लग गया, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर बोलीं मधुरिमा तुली
- बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली अपने एक्स विशाल आदित्य सिंह को पीटने की वजह से शो से बाहर कर दी गई थीं। अब उन्होंने शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था।

बिग बॉस का सीजन 13 दर्शक कई वजह से याद करते हैं। इसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे जो इस दुनिया में अब नहीं हैं। मधुरिमा तुली भी उस सीजन में सिद्धार्थ के साथ थीं। अब एक इंटरव्यू में मधुरिमा ने सिद्धार्थ को याद किया है। उनका कहना है कि सिद्धार्थ के निधन के दुख से बाहर निकलने में काफी टाइम लग गया।
बिग बॉस में हो गए थे क्लोज
फिल्मी ज्ञान से बातचीत में मधुरिमा से पूछा गया कि क्या उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की याद आती है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'बहुत ज्यादा याद आती है उनकी। काफी टाइम लगा उस हादसे से निकलने के लिए क्योंकि बिग बॉस के टाइम हम लोग सब बहुत ही ज्यादा क्लोज हो गए थे और अचानक ऐसा कुछ होना हम सबके लिए दिल तोड़ने वाला था।'
सिद्धार्थ ने खींची थी टांग
मधुरिमा ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ जो समय गुजरा वो बहुत अच्छा था। वह बताती हैं, 'मुझे आज भी याद है, मेरी इतनी टांग खींची है, मैं बहुत परेशान हो गई थी। एक बार तो मैंने चिल्ला भी दिया था। उसपे भी कितने मीम्स बन गए थे। मुझे उनके साथ मजा भी आता था और वह बहुत अच्छे इंसान थे।' बता दें कि मधुरिमा तुली के एक्स विशाल आदित्य सिंह भी बिग बॉस 13 में थे। दोनों के झगड़े चर्चा में रहे। मधुरिमा ने विशाल को फ्राइंग पैन मार दिया था, इस वजह से बाहर कर दी गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।