Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg boss 11 Hina Khan Shares Photos From Hospital Says Walking Towards The Brighter Side

हिना खान ने हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर, हालत देख इमोशनल हुए फैंस

  • हिना खान अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने हॉस्पिटल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह हाथाें में कुछ बैग पकड़े नजर आ रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 11’ फेम और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान ने बेहद इमोशनल कर देने वाली तस्वीर शेयर की है। दरअसल, हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह रोज उठती हैं, खुदको संभालती हैं और कैंसर से नजरें मिलाकर लड़ती हैं। इतना ही नहीं, दूसरे कैंसर पेशेंट्स को भी लड़ने की हिम्मत देती हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया।

हिना ने कैप्शन में लिखा...

हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में हिना हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में ब्लड बैग (फोटो देख अनुमान लगाया जा रहा है) दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हिना लिखती हैं, ‘रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम और ठीक होने के लिए इस कॉरिडोर से गुजरती हुई मैं...एक समय में एक कदम।’ हिना के इस पोस्ट ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया है। वे लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।

'आप बाउंस बैक करेंगी मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल'

हिना के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा है- मेरा दिल बहुत दुखी है। चितां मत कीजिए। मुझे यकीन आप बाउंस बैक जरूर करेंगी। माय स्ट्रॉन्ग गर्ल। दूसरे ने कहा, 'आप ठीक हो जाओगी, ऊपर वाला आपके साथ है।' तीसरे ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ हिना। आपके लिए खूब सारा प्यार और खूब सारी पॉजिटिव वाइब्स भेज रहा हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें