Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBharti singh tells she was drinking beer before she got to know about her pregnancy

भारती सिंह को नहीं पता था हो चुकी हैं प्रेग्नेंट, बोलीं- मैंने बियर पीकर पार्टी की फिर…

  • भारती ने बताया कि वह मजे से एल्कोहॉल वगैरह पी लेती थीं, उन्हें नहीं पता था कि मां बनने वाली हैं। जब वो अहसास आया उसके बाद ही अपने आप प्रोटेक्टिव मां के रोल में आ गईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 12:06 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन भारती सिंह ने कंसीव करने के लिए काफी पापड़ बेले थे। वह मां बनना चाहती थीं और उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पा रही थीं। जब वह सच में प्रेग्नेंट हो गईं तो पता भी नहीं चला। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बियर पीकर पार्टी कर रही थीं। ऐसे ही चेक किया तो प्रेग्नेंट निकलीं। जब डॉक्टर के पास गईं तो पता चला कि करीब 2 महीने से प्रेग्नेंट थीं।

कपिल की वाइफ को किया था फोन

कॉमेडियन भारती ईटाइम्स को बताया, 'हम पार्टी कर रहे थे और बियर पी रहे थे। मैंने देखा कि बगल में एक प्रेग्नेंसी स्ट्रिप पड़ी है। मैंने सोचा कि चेक कर लेती हूं। मैंने सुबह टेस्ट किया और सोने चली गई। थोड़ी देर बाद मुझे 2 लाइनें दिखाई दीं और मैंने हर्ष को दिखाया। उसे यकीन नहीं हो रहा था। फिर मैंने कपिल भाई की वाइफ गिन्नी को फोन किया। इसके बाद ब्लड टेस्ट करवाया तो डॉक्टर ने बताया कि मैं 7 हफ्ते प्रेग्नेंट थी। मैंने कहा मैं तो पी रही थी तो वह बोले सब बंद होगा। फिर अचानक आप मां बन जाती हैं और अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर वक्त पेट छूती रहती हैं।'

भारती चाहती हैं दूसरा बच्चा

भारती ने बताया कि उनके पति हर्ष उनको पूरी प्रेग्नेंसीभर काम करने के लिए मोटिवेट करते रहे थे। भारती बोलीं, 'प्रेग्नेंसी के दौरान अगर कोई पति कहता है कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो तुम्हारी जिम्मेदारी होगी तो औरत डरकर घर में बैठ जाएगी। लेकिन अगर वह बोलता है परेशान मत हो, कुछ नहीं होगा। तुम शूट पर जाओ तो आपको पॉजिटिव ताकत मिलती है। अच्छा पति अच्छा दोस्त मिलना बहुत जरूरी है।' भारती ने यह भी कहा कि उन्होंने एक और बच्चा चाहिए। जब तक मेरा दूसरा बच्चा नहीं हो जाता मैं रोती रहूंगी कि मुझे बच्चा चाहिए। भारती क्यूट से गोला की मां हैं, जिसके वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें