भारती सिंह ने बयां किया टीवी इंडस्ट्री का काला सच, बोलीं- एक्ट्रेस ड्रिप लगाकर काम करती हैं, उन्हें…
- Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Podcast: हर्ष और भारती ने अपने पॉडकास्ट में बड़े ही हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने पॉडकास्ट में टीवी के वर्क कल्चर पर बात की। इस पॉडकास्ट में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और टीवी एक्ट्रेस प्राची देसाई अपनी फिल्म ‘साइलेंस 2... कैन यू हियर इट’ का प्रमोशन करने आए थे। ऐसे में भारती और हर्ष ने टीवी शोज के लिए काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। पढ़िए भारती ने क्या कहा।
हर्ष ने किया चौंका देने वाला खुलासा
हर्ष ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, "पहले एक्टर्स सेट पर 15 घंटे-15 घंटे काम करते थे और वह कोशिश करते थे कि कम से कम नींद लें और जितना ज्यादा हो सकता है उतना ज्यादा काम करें। सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, मैंने तो डायरेक्टर्स और क्रिएटिव्स को भी देखा है। नींद की कमी की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आते थे।”
भारती ने भी शेयर किया एक्सपीरियंस
वहीं भारती ने कहा, "मैंने डेली सोप में लड़कियों को ड्रिप लगाकर काम करते हुए भी देखा है। उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं होती थी क्योंकि शॉट टेलीकास्ट नहीं हुआ होता था।" इस पर हर्ष ने बताया कि कुछ-कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ सही शॉट शूट करने से मतलब होता है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती है कि एक्टर्स ठीक हैं या नहीं। प्राची ने हर्ष की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘जब मैं टीवी के लिए काम करती थी तब मैं नींद भगाने के लिए दिन-रात कॉफी पीती रहती थी।’
किस ओटीटी पर रिलीज हुई है ‘साइलेंस 2’?
मनोज बाजपेसी और प्राची देसाई की फिल्म ‘साइलेंस 2’ जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में मनोज ने एसीपी अविनाश वर्मा की भूमिका निभाई है। प्राची और मनोज के अलावा इस फिल्म में साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।